22.4 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » विकलांग डिब्बों में यात्रा कर रहे यात्रियों पर करवाई
महाराष्ट्र

विकलांग डिब्बों में यात्रा कर रहे यात्रियों पर करवाई

प्रमोद कुमार/महाराष्ट्र
कल्याण : विकलांग डिब्बों में यात्रा करने वालों पर रेल प्रशासन ने नकेल कसना सुरु कर दिया है। रेलवे सुरक्षा बल कल्याण द्वारा लगातार अभियान चलाकर विकलांग डिब्बों को सर्च किया जा रहा है। बताया जाता है कि केवल अगस्त महीने की 28 तारीख तक 27 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है जो नियम- कानून का उलंघन कर विकलांग डिब्बों में यात्रा कर रहे थे। चालू वर्ष में जनवरी 2021 से लेकर 28 अगस्त 2021 तक कुल 94 लोगों को पकड़ा जा चुका है।

कल्याण आरपीएफ के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने कार्रवाई तेज कर दिया है। विकलांग डिब्बों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक के पकड़े गए लोगों के विषय में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक 94 लोग पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। कोर्ट द्वारा इन लोगों पर 58 हजार 850 रुपए जुर्माना भी लागाया जा चुका है। बतादें कि विकलांग डिब्बे में विकलांगों को छोड़कर अन्य लोग भी घुस जाते हैं जिसके कारण विकलांग व्यक्तियों को चढ़ने और उतरने में काफी दिक्कत होती है। उनकी परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने कमर कस लिया है और कल्याण में लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोरोना काल में आम आदमी के लिए लोकल सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन 15 अगस्त से जैसे ही लोगों का आवागमन सुरु हुआ है तब से विकलांग डिब्बों में यात्रा करने वालों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है।

Related posts

मुंबईत लालबागमधील वन अविघ्न पार्क इमारतीला मोठी आग

Bundeli Khabar

मुंबईत १० जानेवारीपासून कला प्रदर्श

Bundeli Khabar

कल्याण एपीएमसी मधील व्यापाऱ्यांनाही तातडीने नुकसान भरपाई द्या – डाॅ. वंडारशेठ पाटील

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!