21.9 C
Madhya Pradesh
January 29, 2026
Bundeli Khabar
Home » एसडीएम और सीएसपी ने लगाए गए पौधों को बांधा रक्षा सूत्र
मध्यप्रदेश

एसडीएम और सीएसपी ने लगाए गए पौधों को बांधा रक्षा सूत्र

Bundelikhabar

वृक्षो को रक्षा सूत्र बांध संकल्पित हुए युवा,एसडीएम और सीएसपी ने लगाए गए पौधों को बांधा रक्षा सूत्र.

चिंकू पाल/मध्यप्रदेश
छिंदवाडा : वृक्षारोपण अभियान के तहत आज वृक्ष समिति द्वारा महाराणा प्रताप चौक से लेकर कलेक्ट्रेट मार्ग और सब्जी मंडी मार्ग पर वृक्षो को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।आज छिंदवाड़ा एसडीएम श्री अतुल सिंह जी और सीएसपी श्री मोतीलाल जी रक्षा सूत्र कार्यक्रम में शामिल हुए।उनके साथ तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला जी कोतवाली प्रभारी श्री मनीषराज भदौरिया जी भी शामिल हुए।जिन्होंने वृक्षो को रक्षा सूत्र बांध वृक्ष समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की।एसडीएम श्री अतुल सिंह जी ने कहा कि वृक्ष समिति द्वारा निरन्तर चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान से नगर में नई जागृति आई है।निश्चित रूप से नगर में वृक्षो की महत्ती आवश्यकता है। मैं युवाओ को इस ईश्वरीय कार्य के लिए साधुवाद देता हूँ।सीएसपी श्री मोतीलाल जी ने छिंदवाडा शहर में छोटे छोटे जंगल होने की बात पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे व्यवस्थित रूप से यातायात को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण करना आज के समय की मांग है।


भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी और वृक्ष समिति के संदीप सिंह चौहान ने बताया अभियान को इसी तरह हमारी टीम निरंतर चलाएगी।उन्होंने जिला प्रशासन, एसडीएम श्री अतुल सिंह जी,सीएसपी श्री मोतीलाल जी,तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला जी,कोतवाली प्रभारी श्री मनीषराज भदौरिया जी, वृक्ष समिति के सभी सदस्यों,नागरिकगण और विशेष रूप से पत्रकार साथियों को इस ईश्वरीय कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया
आज सबह आदरणीय गोलू वोहरा जी और भाभी जी शामिल हुए और रक्षा सूत्र बांधा।प्रोफेसर अमर सिंह भी शामिल हुए।


इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मोरेश्वर हिवसे,श्यामराव कपाले,देवेंद्र गावंडे, बिट्टू मण्डराह,अंकित सोलंकी,अंकित तिवारी,आनंद गौहर,मनीष गिरारे, नीलकंठेश्वर मंदिर के पुजारी संजय उपाध्याय जी सुनील परतेती,अधिवक्ता आशीष सोनी,निहाल गोदरे,राहुल शर्मा,हरीश वामनकर सहित अन्य सदस्य,क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित थे।


रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर वृक्ष समिति द्वारा जो 80 दिनों से वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में आज कुछ वृक्ष लगाए गए एवं अभी तक जितने वृक्ष लगाए गए हैं उन वृक्षों पर समिति के सभी सदस्यों के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर उन वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया गया।


Bundelikhabar

Related posts

 धर्म संघ पाटन द्वारा किया गया चातुर्मास पुस्तक का विमोचन 

Bundeli Khabar

हत्या में मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

Bundeli Khabar

साकेत धाम मोहंगनज में विराजी माँ काली

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!