पाटन/संवाददाता
भगवती शिशु मंदिर में आज वीणावादिनी मां सरस्वती जी के पूजन के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया, सनातन धर्म में माघ माह की पंचमी तिथि को विद्या एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी का जन्मदिवस मनाया जाता है जिसको समस्त संस्थानों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

विज्ञान मेले के साथ आयोजित हुई प्रतियोगिताएं :
सर्व प्रथम डॉ.विष्णु दत्त त्रिपाठी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,वीणावादिनी के पूजन अर्चन के बाद विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसके उपरांत बच्चों एवं बच्चों के अभिभावकों के मध्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, ताकि बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके।
भगवती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री कुरेरिया जी ने बताया कि सनातन धर्म की परंपरा को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष विद्यालय में सरस्वती पूजन के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें नगर के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहते है इसी क्रम में प. शिव कुमार त्रिपाठी एवं कृष्ण कुमार त्रिपाठी द्वारा विधि विधान के साथ मां विद्यादायिनी सरस्वती जी का पूजन कराया गया, एवं नए बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी कराया गया।

