ब्यूरो डेस्क / इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, अब 2080 तक मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को ही मनाया जाएगा. 2080 के बाद मकर संक्रांति में एक दिन और बढ़ जाएगा. यानी सूर्य का राशि परिवर्तन हर साल 16 जनवरी को ही होगा।
क्या है मकर संक्रांति : आसान शब्दों में, यहाँ दो खगोलीय घटनाओं का प्रश्न है- मकर संक्रांति और उत्तरायण जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं और उत्तरायण वह दिवस है जब सूर्य की किरणें सबसे ज्यादा दक्षिण की ओर झुकने के बाद उत्तर की ओर लौटने लगती हैं।

