41.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » फ़र्ज़ी बिल निकालने के मामले में PMC के डिप्टी इंजीनियर टूले निलंबित
महाराष्ट्र

फ़र्ज़ी बिल निकालने के मामले में PMC के डिप्टी इंजीनियर टूले निलंबित

महाराष्ट्र / प्रमोद कुमार

पुणे : भवानी पेठ क्षेत्रीय कार्यालय के परिसर में काम न करके कॉन्ट्रैक्टर को बिल अदा करने के मामले में आख़िरकार डिप्टी इंजीनियर बालासाहेब टूले को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जूनियर इंजीनियर सिमरन पिरजादे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। इससे पूर्व जिन कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैकलिस्ट किया गया है उसे जल्द ही पैसे वसूलना शुरू किया जाएगा। भवानी पेठ क्षेत्रीय कार्यालय के पादचारी मार्ग की रिपेयरिंग, कांक्रीटीकरण, नया पादचारी मार्ग तैयार करने के साथ अन्य काम में लापरवाही होने की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की गई।

यह भी पढ़ें-पुणे लॉकडाउन गाइडलाइन पर राजेश टोपे और सीताराम कुंटे के बीच बैठक

इस दौरान पाया गया कि बिना काम के ही बिल निकाला गया। इस मामले में प्रशासन ने मेसर्स रेणुका एंटरप्राइजेज , मे. गणेश प्रोप्राइटर, मे. सद्गुरु एंटरप्राइजेज इन तीन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त कुणाल खेमनार ने इस मामले में जोन पांच के उपायुक्त अविनाश संकपाल को जांच करने का आदेश दिया था। इस जांच में डिप्टी इंजीनियर बालासाहेब टूले को निलंबित कर विभागीय जांच और जूनियर इंजीनियर सिमरन पिरजादे की विभाग स्तरीय जांच शुरू की जाएगी। इसकी पुष्टि संकपाल ने की है। जल्द ही टूले और पिरजादे की जांच शुरू करके रिपोर्ट पेश किया जाएगा। फाइल गायब करने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। अब तक कुछ सामने नहीं आया है। इस मामले में दो काम का फाइल गायब हो गया है. इनमे में प्रत्यक्ष रूप से जगह पर काम न करके 100% बिल कॉन्ट्रैक्टर को अदा किए जाने की जानकारी सामने आई थी। यही फाइल गायब है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। मिली जानकारी के अनुसार फाइल गायब करने के मामले में खास लोगों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। भवानी पेठ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत काम न करके बिल निकालने के मामले में तीन कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। लेकिन इस मामले को बढ़ाने में शामिल रहे मनपा के अधिकारी, कर्मचारियों और नगरसेवकों के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करने की मांग गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्याध्यक्ष गणेश नलावडे, आनंद सावणे और संतोष नांगरे ने की है।

Related posts

चोरी व छिनैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि

Bundeli Khabar

मुंबई महापालिका शिक्षण विभागातर्फे कविसंमेलन व मुशायऱ्याचे आयोजन

Bundeli Khabar

 ‘प्रवाह’ भुआल सिंह चैरिटेबल संस्था का सत्कार समारोह सम्पन्न

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!