25.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » चोरी व छिनैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि
महाराष्ट्र

चोरी व छिनैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि

महाराष्ट्र/ ब्यूरो
मुंबई : लॉकडाउन में अब तक शांत बैठे चोर एकाएक सक्रिय हो गए हैं। हर दिन कहीं न कहीं हो रही वारदातों के कारण मलाड पश्चिम के मालवणी क्षेत्र में दहशत पसर गई है। नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह फोन पर बात करते हुए मुख्य सड़क पर स्थित दिव्या बार के सामने से जा रही एक महिला के गले की चेन छीन ली गई ।जब तक महिला संभालती छिनैती करने वाले लोग गलियों में फरार हो चुके थे । मालवणी एक नंबर स्थित एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुस गए। परंतु दुकान में दो व्यक्तियों की मौजूदगी के कारण चोरों को बैरंग भागना पड़ा।आजमी नगर के डॉ.शंकर सिन्हा का मोबाइल पलक झपकते ही चोर ले उड़े।

2 दिन बाद सिन्हा के पड़ोसी को भी चोर चपत लगा गए। गेट नंबर 6 की कादरी मस्जिद की बगल के एक घर से चोर दिनदहाड़े डेढ़ तोले सोने के गहने तथा ₹6000 लेकर फरार हो गए। चोर पत्रकारों को भी बरसने के मूड में नहीं है। यहीं के एक पत्रकार की मां के मोबाइल पर हाथ साफ कर गए। एक अन्य साप्ताहिक अखबार के संपादक के घर चोर ताला तोड़कर दिन दहाडे घुस गए लेकिन पड़ोसियों की सजगता से घर का सामान चोरी होने से बाल-बाल बच गया।कई अन्य दुकानों के शटर तोड़े जाने की भी खबरें हैं पर अधिक ब्यौरा हासिल नहीं हो सका है।इन सभी मामलों की शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी हैं। पर अब तक चोर खुले घूम रहे हैं। मालवणी पुलिस का कहना है कि यह छोटी मोटी घटनाएं गर्दुल्ले अंजाम दे रहे हैं। इन्हें पकड़ा जाता है।छूटने पर फिर इसी काम में लग जाया करते हैं। बहरहाल ग्रस्त बढ़ा दी गई है।

Related posts

सावरकर आत्मार्पण दिनानिमित्त हिंदुमहासभेचा मेळावा

Bundeli Khabar

सोनाळे ग्रामपंचायत कडून कोरोना रुग्णांसाठी आर्थिक मदत

Bundeli Khabar

बीजेपी के पूर्व नगरसेवक सचिन खेमा और उनके गुंडों पर उगाही , जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!