20.3 C
Madhya Pradesh
November 10, 2024
Bundeli Khabar
Home » नगर की बालिका ने हासिल किया जिले में प्रथम और प्रदेश में आठवां स्थान
मध्यप्रदेश

नगर की बालिका ने हासिल किया जिले में प्रथम और प्रदेश में आठवां स्थान

पाटन/संवाददाता
बच्चों एवं अभिभावकों को जिस दिन का इंतज़ार पूरी साल रहता है आज वही दिन है मतलब कि बच्चे साल भर जो मेहनत करते हैं उसके परिणाम का दिन, आज माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने अपना दशवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है जिसमें सारे प्रदेश में बालिकाओं ने बाजी मारी है ।

ज्ञात हो की आज हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम में पाटन नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी आकाश अग्रवाल जी की सुपुत्री ने नगर का नाम रोशन करते हुए जिले में अब्बल स्थान प्राप्त किया है तो वहीं प्रदेश की वरीयता सूची में आठवां स्थान हासिल किया है ।

नगर के मिस्पा मिशन इंग्लिश कान्वेंट स्कूल पाटन में अध्ययनरत बिटिया बंशुरी अग्रवाल ने कॉमर्स समूह से बारहवीं में 95.2% अंक हासिल कर पाटन नगर का नाम सारे प्रदेश में रोशन किया है सबसे खास बात यह कि बच्ची द्वारा बिना किसी कोचिंग की सहायता से यह स्थान मात्र अपनी मेहनत की दम पर हासिल किया।

बालिका ने खास बातचीत के दौरान बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे उसके अभिभावकों एवं गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है जिन्होंने मेरे अध्ययन में हर संभव सहायता प्रदान की, एवं पढ़ाई के प्रति जागरूक किया।

Related posts

प्रदेश ओलंपिक चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

Bundeli Khabar

प्रदेश में अब कोई भिखारी नही रहेगा भूखा: सरकार बांटेगी राशन

Bundeli Khabar

बोर्ड परीक्षा: प्राचार्य निलंबित

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!