23.4 C
Madhya Pradesh
July 9, 2025
Bundeli Khabar
Home » चलित प्रसादम सेवा से 18 लाख लोग हुए लाभान्वित
मध्यप्रदेश

चलित प्रसादम सेवा से 18 लाख लोग हुए लाभान्वित

जबलपुर/ब्यूरो
हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट द्वारा लोगों के भोजन हेतु चलाई जा रही चलित प्रसादम सेवा से आज दिनांक तक तकरीबन 18 लाख लोग लाभान्वित हो चुके है, एवं उक्त सेवा के आज 4729 दिन यानी तकरीबन 13 बर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

ज्ञात हो कि गरीब, असहाय एवं दिव्यांगजनो के लिए हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट के तत्वावधान में चलित प्रसादम सेवा चलाई जा रही है जिसमें उक्त लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जाती है हालांकि आश्रम समिति का मुख्य उद्देश्य यह है कि मां नर्मदा जी के आंचल में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोए, सबको आहार की उचित व्यवस्था होनो चाहिए।

आज इसी के चलते पाटन नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर रणधीर सिंह जी ने अपने परिवार सहित अपनी नातिन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चलित प्रसादम के माध्यम मेडिकल कॉलेज पहुंच कर गरीब असहाय एवं मरीजों के साथ आये अटेंडर्स को भोजन वितरण किया, इस पुण्य कर्म में उनके परिवार के साथ आचार्य राघवेंद्र शुक्ल एवं कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Related posts

बिजावर: बड़े इंतजार के बाद बरसे बदरा

Bundeli Khabar

नगर निगम द्वारा राजीव आवास के ठेकेदार को करोड़ों रुपए के अधिक भुगतान का मामला

Bundeli Khabar

टीकमगढ़: प्रभारी मंत्री के दौरे में दागी भी रहे मौजूद

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!