21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » राजसात हथियारों को किया गया नष्ट
मध्यप्रदेश

राजसात हथियारों को किया गया नष्ट

Bundelikhabar

राजसात शस्त्रों के विनिष्टिकरण के लिए कमेटी के समक्ष की गई विनिष्टिकरण की कार्यवाही
सागर/अभिलाष पवार
कलेक्टर दीपक सिंह ने शासन के पक्ष में राजसात और न्यायालयों से निर्णीतशुदा शस्त्र एवं कारतूस के विनिष्टिकरण के लिए अपर कलेक्टर अखिलेश जैन की अध्यक्षता में विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे ,राजस्व निरीक्षक सुनील दीक्षित सहित अन्य अधिकारी एवं नाजरात शाखा के मुरारी मौजूद थे।

यह भी देखें-प्रोटोकॉल के अंतर्गत मनाए जाएंगे ईद सहित सभी त्योहार

कलेक्टोरेट सागर में वर्ष 2020-21 तक की अवधि में जमा भरमार, 12 बोर आदि शस्त्रों के समर्पण एवं बारसान नहीं होने के कारण शासन पक्ष में राजसात किए गए है। साथ ही न्यायालयों से निर्णीतशुदा शस्त्र एवं कारतूस विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई । विनिष्टिकरण की कार्यवाही ।
कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रभारी अधिकारी नाजराज शाखा इसके सदस्य सचिव होंगे। प्रभारी अधिकरी (शस्त्र) सदस्य, अनु विभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिकी), उपायुक्त नगर निगम और आरमोर्र, कार्यालय रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन इसके सदस्य होंगे। आरमोर्र विनिष्टिकरण की कार्यवाही हेतु स्थल चयन एवं अपनी उपस्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिष्चित की गई।


Bundelikhabar

Related posts

पं. रुद्रदत्त दुबे द्वारा रचित काव्यकृतियों का सुरमयी विमोचन

Bundeli Khabar

खमरिया इस्टेट में नशीली गैस का रिसाव मौके पर पहुँची दमकल की टीम हुई बेहोश

Bundeli Khabar

पदोन्नति में आरक्षण को ले कर नरोत्तम मिश्रा ने दिया यह बयान

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!