पाटन /संवाददाता
15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश सदियों की विदेशी पराधीनता के बाद मुक्त हुआ था, आजादी, एक ऐसा सपना, जिसके लिए लाखों लोगों ने हँसते-हँसते अपनी बलि चढ़ा दी थी, पराधीनता की बेड़ियों में जकड़े करोड़ों भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन किसी उत्सव की तरह आया था, यह इतना बड़ा उत्सव था कि उस रात भारत के कई बड़े और छोटे शहरों में लोग घंटों जश्न मनाते रहे उसके बाद भी आजादी का खुमार कम नहीं हुआ। आज हम एक बार फिर से 15 अगस्त पर आ खड़े हुए हैं, पूरा देश आजादी का उत्सव मना रहा है।

इसी क्रम मे पाटन नगर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्रतिष्ठानों मे ध्वजारोहण कर आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, तहसील कार्यालय मे एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने तो एसडीओपी कार्यालय मे एसडीओपी लोकेश डाबर ने, पुलिस थाना पाटन मे गोपेन्द्र सिंह ने ध्वजा रोहण किया साथ ही अशासकीय संस्था भगवती शिशु मंदिर मे ठाकुर रणधीर सिंह ने, तान्या कान्वेंट स्कूल मे चरण सिंह ठाकुर ने एवं समस्त संथा प्रमुखो ने ध्वजा रोहण किया।

ध्वजा रोहण पश्चात् नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से तो बालको ने गीत, कविता और भाषणों के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, कक्षा KG1 से आशुतोष त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रो की प्रस्तुति दी तो धनंजय समर्थ शर्मा ने पहलगाम घटना पर कविता के माध्यम से लोगों को भावुक कर दिया।


