20 C
Madhya Pradesh
December 20, 2025
Bundeli Khabar
Home » बरसात ने खोली नगर परिषद के मेंटेनेन्स पोल 
मध्यप्रदेश

बरसात ने खोली नगर परिषद के मेंटेनेन्स पोल 

Bundelikhabar

पाटन/संवाददाता 

हमेशा से नए-नए विवादों मे रहने वाली नगर परिषद पाटन की इस बरसात ने बरसात पूर्व के मेंटेनेन्स की पोल खोल दी है, घोटालों मे लिप्त नगर परिषद पाटन मे एक यह भी घोटाला ही है कि बरसात पूर्व मेंटेनेन्स पर लाखों रूपये खर्च होते है लेकिन बरसात का पानी ज्यों का त्यों घरों मे घुसता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 09 के नाले मे इतना कचड़ा जमा हुआ है कि जिससे पानी ओवर फ्लो हो कर वार्ड वासियों के घरों मे घुसने लगता है खाली मैदान पानी से लबालब भर जाते है लेकिन नगर परिषद को इसकी कोई जानकारी नहीं होती है अगर लोग संपर्क करना चाहे तो कर्मचारियों के फोन रिसीव नहीं होते है।

हालांकि लोगों का मानना है कि जब पूर्व नगर परिषद अधिकारी नीलम चौहान थे तब वह आये दिन वार्डों का निरिक्षण करते रहते थे जिससे लोगों की मूल-भूत जरूरतें पूरी होती रहतीं थी किन्तु वर्तमान सीएमओ साहिबा कों आज तक किसी वार्ड मे भ्रमण करते हुए नहीं देखा गया और लोगों का ऐसा मानना है कि कोई देखेगा भी कैसे क्योंकि साहिबा का आना भी लंच टाइम मे होता है तो कर्मचारी कैसे समय के पाबंद होंगे दूसरी ओर मुख्यालय निवास के नियमों को ठेंगा दिखाती रहती है।

पूर्व मे ज़ब सफाई दरोगा ओर वार्ड प्रभारी नरेश प्यासी रहते थे तब वार्डों मे काफी हद तक सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी का समुचित इंतजाम किया जाता था किन्तु अब नागरिकों के बार बार फोन लगाने पर भी परिषद द्वारा कोई तत्परता नहीं दिखाई जाती है जिससे लोगों के बीच आक्रोश पैदा हो रहा है।


Bundelikhabar

Related posts

प्रदेश में कोरोना से मौत पर मिलेंगे 50 हजार

Bundeli Khabar

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

Bundeli Khabar

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हंटर

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!