37 C
Madhya Pradesh
May 7, 2024
Bundeli Khabar
Home » जिले में पुलिस की सराहनीय कार्यवाही
Uncategorizedमध्यप्रदेश

जिले में पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

दमोह / भारती शर्मा

पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही अंतर्गत जिले में 271 वाहनो को चैक कर 65 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 17000 चालान राशि जमा की गई।

पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला दमोह के थाना हटा में कुल 10 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना मडियादो में कुल 22 वाहनो को चैक कर 03 वाहन, थाना रनेह में कुल 17 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना गैसाबाद में कुल 15 वाहन चैक कर 02 वाहन, थाना कुम्हारी में कुल 23 वाहन चैक कर 13 वाहन, थाना पटेरा मे कुल 48 वाहन चैक कर 10 वाहन, थाना पथरिया में कुल 30 वाहन चैक कर 12 वाहन, थाना रजपुरा में कुल 20 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना तेन्दूखेड़ा में 15 वाहन चैक 05 वाहन, थाना जबेरा में कुल 11 वाहन चैक कर 01 वाहन, थाना कोतवाली में कुल 30 वाहन चैक कर 06 वाहन, थाना दमोह देहात में कुल 30 वाहन चैक कर 04 वाहनो का चालान किया गया।


जिले में पुलिस द्वारा पकड़ी अवैध शराब

इसी प्रकार थाना प्रभारी बटियागढ़ को मुखबिर की सूचना मिलने पर दमोह बटियागढ बायपास में आरोपी तेज प्रताप पिता हजारी सिंह लोधी उम्र 23 साल निवासी बटियागढ़ के पास से 18 पाव लाल मसाला शराब कीमती 1880 रूपये, 08 पाव प्लेन देशी शराब कीमती 720 रूपये,, 07 पाव अग्रजी एमडी शराब कीमती 1400 रूपये, कुल कीमती 3920 रूपये, जप्त कर अ.0क्र. 281/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। ग्राम बटियागढ़ में आरोपी महेन्द्र पिता लच्छू आदिवासी उम्र 21 साल निवासी बिजली कालोनी के पास से 25 पाव लाल मसाला शराब कीमती 2500 रूपये, 07 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 630 रूपये, 08 पाव अग्रेजी एमडी शराब कीमती 1600 रूपये जप्त कर अप..क्र. 282/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। ग्राम खडेरी में आरोपी नीलेश पिता महेन्द्र गोस्वामी के पास से 20 पाव प्लेन देशी शराब कीमती 2000 रूपये जप्त कर अप.क्र. 283/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी पथरिया़ को सूचना मिलने पर ग्राम सूखा में आरोपी रामदास पिता करोंदी निवासी सूखा उम्र 44 साल निवासी सूखा के पास से 26 पाव प्लेन शराब कीमती 2500 रूपये, अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 350/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी मडियादो को सूचना मिलने पर ग्राम इन्द्राकालोनी थाना मडियादो में आरोपी बृजेश पिता तंतू अहिरवार उम्र 37 साल निवासी मडियादो के पास से 22 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2000 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र.0 111/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी गैसाबाद को सूचना मिलने पर ग्राम बुढवार के पास में आरोपी भगवत सिंह पिता गर्जन सिंह निवासी गैसाबाद के पास से 22 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2200 रूपये जप्त कर अप.क्र. 90/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी हिण्डोरिया को सूचना मिलने पर ग्राम हिण्डोरिया आरोपी संतोष पटैल वार्ड 13 अवैध रूप से 24 प्लेन शराब कीमती 2400 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 326/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी रजपुरा को सूचना मिलने पर ग्राम बरी कनौरा में आरोपी रज्जो पिता कलुआ बंजारा उम्र 28 साल एक प्लास्टिक की कुप्पी में 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब हाथ भट्टी से बनी कीमती 500 रूपये लिये मिला जिसे जप्त कर अप.क्र. 55/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी मगरोन को सूचना मिलने पर ग्राम खैरकुआ के पास में आरोपी नरेन्द्र पिता कमलेंश पटेल उम्र 24 साल निवासी मगरोन के पास से 22 पाव लाल मसाला शराब कीमती 2640 रूपये जप्त कर अप.क्र. 108/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी नोहटा को सूचना मिलने पर ग्राम रौड़ के पास में आरोपी सेानू प्रधान पिता रूपलाल प्रधान उम्र 35 साल ग्राम बम्होरी के पास से 07 लीटर महुआ की शराब कीमती 1400 रूपये जप्त कर अप.क्र. 264/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी रनेह को सूचना मिलने पर ग्राम रनेह में आरोपी राजाराम पिता धनीराम उम्र 51 साल निवासी रनेह के पास से 28 पाव लाल मसाला शराब कीमती 3020 रूपये जप्त कर अप.क्र. 95/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी तेजगढ को सूचना मिलने पर तेजगढ़ में आरोपी कदू खान पिता मुराद खा उम्र 40 साल निवासी हर्रई अवैध रूप से 05 लीटर महुआ की शराब कीमती 500 रूपये जप्त कर अप.क्र. 230/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं ग्राम तेजगढ में आरोपी रधुवीर पिता मूरत सिंह लोधी उम्र 22 साल निवासी इमलिया थाना तेजगढ के पास से 05 लीटर कच्ची शराब कीमती 500 रूपये जप्त कर अप.क्र. 231/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी दमोह देहात को सूचना मिलने पर नरसिंहगढ़़ में आरोपी रामगोपाल पिता मनमोहन तिवारी उम्र 60 साल अवैध रूप से 24 पाव लाल मसाला शराब कीमती 2400 रूपये जप्त कर अप.क्र. 481/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं सुभाष कालोनी में आरोपी गुलाब पिता जुजे अहिरवार उम्र 61 साल निवासी सुभाष कालोनी के पास से 16 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1600 रूपये जप्त कर अप.क्र. 483/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related posts

शिकार के लिये लगा फंदा वन विभाग ने किया जप्त

Bundeli Khabar

छतरपुर: सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा

Bundeli Khabar

बिजावर: सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देख कर चकरा रही है चक्कर की सड़क

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!