23.8 C
Madhya Pradesh
September 12, 2024
Bundeli Khabar
Home » छतरपुर: सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा
मध्यप्रदेश

छतरपुर: सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा

छतरपुर/ब्यूरो

जहाँ एक ओर शासन प्रशासन नागरिकों के हित की बड़ी बड़ी बातें करता है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन के नुमाइंदे उनके दावों की कलई खोल रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने लगाई पठा चौकी प्रभारी व चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों पर शराब पीकर रुपए छीनने और जबरन मारपीट करने के आरोप, पठा चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों के कहर से गाँव छोड़ने को मजबूर ग्रामीणों, पुलिसकर्मी गुंडों बदमाशों अपराधियों की तरह ग्रामीणों को धमका रहे है, पुलिस द्वारा जबरन मारपीट, शराब के नशे में रुपए छीनना व झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे थानेदार, पठा चौकी निवासी नरेंद्र कुमार राजपूत दुर्गा पाल सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार राजपूत, रामजीवन कुशवाहा, चिंताहरण राजपूत, चंद्रभान पन्नालाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी सचिन शर्मा को सुनाई आपबीती, को पुलिस द्वारा प्रताड़ना की पीड़ा सुनाई, एसपी सचिन शर्मा ने एसपी ऑफिस के मैदान में बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और 48 घंटे के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही का आस्वासन दिया, पठा निवासी नरेन्द्र कुमार राजपूत, दुर्गपाल सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार राजपूत, रामजीवन कुशवाहा, चिन्ताहरण राजपूत, चन्द्रभान और पन्ना लाल ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि 6 नवंबर को शाम लगभग 5 बजे दुर्गपाल राजपूत एवं बरदानी राजपूत बैठे थे। इसी दौरान चौकी में पदस्थ आरक्षक शिवम सेन ने दुर्गपाल राजपूत से गुटाखा खरीदा और जब उसने रूपये मांगे तो आरक्षक गाली-गलौच करने लगा। इतना ही नहीं आरक्षक ने दुर्गपाल की जेब से 5 हजार रूपये भी छीन लिए और बाद में दुर्गपाल तथा उसके पड़ोसी नरेन्द्र राजपूत को चौकी ले जाकर पीटा गया। मारपीट के बाद पीडि़तों को धमकी दी गई कि यदि वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की तो अवैध कट्टा और गांजे का केस लगा दिया जाएगा। जब दुर्गपाल के पिता चन्द्रभान राजपूत और नरेन्द्र के पिता पन्नालाल राजपूत उन्हें छुड़ाने चौकी पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौच की गई।

पुलिसकर्मियों के संबंध में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनकी जांच 48 घंटे के भीतर कराई जाएगी। यदि पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह की गैरकानूनी कार्यवाही की है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी : सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक छतरपुर

Related posts

साढ़े चार बजे ही बंद हो जाता है पोस्ट ऑफिस

Bundeli Khabar

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव:अब लाडली लक्ष्मी जाएंगी बाघा बॉर्डर

Bundeli Khabar

टीकारण प्रोत्साहन प्रथम पुरुस्कार 15 हजार रुपये नगद

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!