39.8 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » बिजावर: सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देख कर चकरा रही है चक्कर की सड़क
मध्यप्रदेश

बिजावर: सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देख कर चकरा रही है चक्कर की सड़क

बिजावर/संवाददाता

नगर पंचायत बिजावर के अंतर्गत होने वाले निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता का दूर-दूर तक कोई लेना देना नही है, जिसका जीता जागता उदाहरण है बाईपास सड़क निर्माण कार्य, एक ओर तो बिधायक राजेश बबलू शुक्ला की कोशिश बिजावर को उत्क्रष्ट निर्माण कार्यों से सुसज्जित करना और बिजावर को एक नया स्वरूप को देना है वो अपने अथक प्रयासों से हर परिस्थिति में बिजावर के लिए निर्माण कार्य स्वीकृत करवा कर ला रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोकल का फोकल बने कुछ नगर पंचायत के कर्मचारि इन कार्यों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है वर्तमान में चल रहा वाईपास निर्माण कार्य जिसके ठेकेदार मुन्नी लाल प्रजापति है मौके पर बिना किसी तकनीकी दिशा निर्देश के एक सुत्रीय सडक निर्माण कार्य करवा रहे है ना समतली करण ना पीचिंग, बस पुरानी सड़क को उधेड़ कर नई सड़क डाली जा रही है जो भविष्य में धसने की पूर्ण संभावना बनाती है एवं बाइब्रेटर बगैरह बिना किसी मशीनी उपयोग के सड़क निर्माण हो रहा है जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ेगा क्योंकि उनके मकान सड़क के स्तर से नीचे आ गए हैं जिससे बरसाती पानी उनके घरों में घुसने की पूरी उम्मीद है और निर्माण में अमानक सामग्री का उपयोग हो रहा है। जिससे सड़क मात्र कुछ भी साल टिकने की उम्मीद है।

Related posts

आत्महत्या: महिला पटवारी ने फाँसी लगा कर दी जान

Bundeli Khabar

बड़ी कार्यवाही : कार्य में लापरवाही बरतने पर 13 सहायक प्रबंधक, 2 प्रबंधक एवं 4 उप महाप्रबंधक का वेतन रोका

Bundeli Khabar

पाटन: नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आमजन सुरक्षा हेतु शुरू हुआ रोको-टोको अभियान

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!