34.1 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » छतरपुर जिले की 20 किशोरियों का हुआ चयन
मध्यप्रदेश

छतरपुर जिले की 20 किशोरियों का हुआ चयन

बिजावर/कपिल खरे

मिलान फाउंडेशन के गर्ल्स आईकॉन प्रोग्राम में जिले की समृद्धि परियोजना की 20 किशोरियो का हुआ चयन

बिजावर की निहारिका साहू के चयन से परिवार में खुशी-

बिजावर/ समृद्धि परियोजना से जुडी़ किशोरियों को आगे बढने का मिल रहा। यूएनएफपीए एवं आरईसी फाउंडेशन के सहयोग से दर्शना स॑स्था द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना की किशोरियों को देश की जानी-मानी संस्थान मिलान फाउंडेशन के द्वारा 18 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।जिसमें किशोरी सफल प्रशिक्षक बन कर तैयार होगी। प्रशिक्षण के दौरान किशोरियों को मानदेय मिलेगा एवं बाद में यही किशोरिया प्रशिक्षक बनेगी। माह फरबरी से अभी तक तीन टेस्ट पास करने बाली किशोरियों का चयन किया गया है आज चयनित किशोरियों को जब डाक से मोवाइल ओर माड्यूल के सामग्री घर पहुचीं किशोरियों के साथ अभिभावक को बहुत खुशी हुई उक्त कार्यक्रम मे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 100 किशोरियों का चयन होना था। जिसमें 20से अधिक किशोरियों का चयन अभी तक हो चुका है चयनित किशोरी निहारिका साहु जो , समृद्धि कम्प्यूटर से॑टर पर प्रशिक्षण ले रहीं थी उसका आवेदन प्रशिक्षक राहुल दुबे द्वारा करवाया गया सभी टेस्ट पास करने के बाद निहारिका साहु का सिलेक्शन हुआ इसी प्रकार छतरपुर जिले के ग्राम कैथोकर से साक्षी मिश्रा टटम से रिनी तिवारी , निकिता अहिरबार ,रनगुवा से द्रोपदी अहिरबार, श्यामरा से सिया अहिरबार आदि ग्राम की किशोरीयो को अवसर मिला एक आश्चर्यजनक बात यह देखने को मिल रही है यह सभी किशोरिया या तो निर्धन परिवार से हैं या यह मध्यमवर्गीय परिवार से हैं इस कार्यक्रम से जुड़ने से पहले इन बेटियों को ऐसे किसी कार्यक्रम से जुड़ने हेतु ना तो कोई प्रशिक्षण प्राप्त हुआ ना ही इन्होंने ऐसे किसी कार्यक्रम के लिए कभी पहले प्रयास किया फिर भी इन सभी बेटियां ने अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर ली इनमें से कुछ किशोरियों के घर जाकर देखा तो उनके अभिभावक महज दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर हैं और उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि उनकी बच्चियां इस स्तर पर पहुंच कर उनका नाम रोशन करेंगी चयनित की हुई किशोरियों ने कहा समृद्धि परियोजना हमारे पूरे जिले की बेटियों के लिए वरदान साबित हुई है डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए बिजावर का कंप्यूटर सेंटर लगभग 150 से अधिक किशोरियों को प्रशिक्षण दे चुका है जिसमें कुछ रोजगार पाने में भी सफल हो चुकी है यह वास्तव में इन पिछडे इलाकों के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है बिजावर में निहारका साहू का सिलेक्शन मिलान फाउंडेशन में हुआ है इनके पिता का नाम कमलेश साहू एवं माता का नाम अनीता साहू और परिवार में निहारिका की बहन दीपिका साहू एवं भाई राजीव साहू रहते हैं निहारिका के पिता समोसे मैगी और चाउमीन बैचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हुये बेटियों को शिक्षा दे रहे हैं मिलान फाउंडेशन में उनकी बेटी निहारिका के सिलेक्शन ने परिवार की आंखें नम कर दी और स्वाभिमान से पिता का सीना चौड़ा कर दिया आस-पड़ोस के लोगों ने बेटी निहारका को बधाई दी वही निहारिका ने मिलान फाउंडेशन में सिलेक्शन का श्रेय अपने परिवार सहित समृद्धि कंप्यूटर सेंटर के प्रशिक्षक राहुल दुवे एवं समृद्धि परियोजना की पूरी टीम को दिया है। सभी किशोरीयो के अभिभावकों ने अपनी बेटियों को आगे बढने का अवसर मिलने पर यूएनएफपीए एवं आरईसी फाउंडेशन तथा दर्शना परिवार का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया अभिभावकों ने कहा कि हम बहुत खुश है कि हमारी बेटियों को समृद्धि परियोजना से जुडकर सीखने का बहुत अवसर मिला जिससे यह बेटियां अपने सपनों को साकार कर पाएंगी।

Related posts

जिले में अब 24 पंचायतें हुई सौ प्रतिशत वेक्सीनेसन वालीं

Bundeli Khabar

लहरिया सेमरा कांड: सागर में उमड़ा ब्राह्मणों का जन सैलाब

Bundeli Khabar

भाजपा मंडल प्रकोष्ठ ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा के तौर पर किया सम्मानित

Bundeli Khabar

1 comment

Rohit ahirwar June 18, 2021 at 10:02 am

Supared

Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!