21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी
क्राइम

अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी

Bundelikhabar

थाना गौरिहार क्षेत्र में मिली कुएं में अज्ञात लाश की हत्या का खुलासा

छतरपुर(मोहम्मद साजिद)- दिनांक 29.5.2021 को फरियादी सीताराम शर्मा पिता जगदेश उम्र 45 साल निवासी ग्राम खडडी ने रिपोर्ट किया कि सुबह करीब 6.30-07.00 बजे अपने मरवा हार तरफ साईकिल से गया था, जो मरवा हार में रोड किनारे बने अरविंद शर्मा के खेत में बने कुये तरफ से तेज बदबू आ रही थी। जो मैने कुये के पास आकर देखा, तो कुये की पाट पर एवं आसपास सूखा खून पडा था। तब मैने कुंये के अंदर देखा, तो कुंये में पानी नहीं था। एक अज्ञात व्यक्ति की लाश कुये में थी, जो सड़ गल गयी थी। लास का एक मोजा, कान में बाली, बेल्ट, हाथ में लोहे का छल्ला पहने, कपडों में खून और लास में कीडे पड गये हैं। लाश के सिर में किसी हथियार से मारने जैसे निशान दिख रहे हैं। रिपोर्ट पर थाना गौरिहार में अपराध क्रमांक-129/2021 धारा 302, 201 भादवि0 अज्ञात आरोपी पर कायम कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा द्वारा एसडीओपी लवकुशनगर पी.एल. प्रजापति के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी व अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी हेतु पांच सदस्यीय टीम उनि. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार, उनि. रोहित द्विवेदी, का. प्र.आर. 1165 हरिषरण यादव, आर. 583 जगमोहित सिंह, म.आर. 1407 अंकिता सिंह का गठन किया गया।
वारदात का खुलासा– उक्त अपराध के अनुसंधान के दौरान सीमावर्ती थानों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी लेने के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 26.5.21 को थाना मटौंध उ.प्र. में थाना गौरिहार के सीमावर्ती गांव चंद्रपुरा से लगे चमरहा गांव की पुलिस के पास एक बैग, कागजात, तकिया व चटायी मिली है, जिनमें खून लगा है। उक्त वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर थाना मटौंध से जप्त कर अवलोकन पर उक्त वस्तुओं में मानव रक्त लगा होना एवं एक आधार कार्ड सुखराम केवट पिता श्छिददा उम्र 35 साल निवासी ग्राम दरियावपुर थाना अशोथर जिला फतेहपुर उ.प्र. का प्राप्त होने पर आधार कार्ड में लगी फोटो व मृतक के शरीर के मिलान करने पर हुलिया मिलता-जुलता होने पर आधार कार्ड की आॅनलाईन सर्च करने पर सुखराम केवट के परिजनों का मोबाईल नंबर प्राप्त होने पर संपर्क कर शव की शिनाख्ती कराने पर परिजनों द्वारा मृतक के कपडे, बैग, आधार कार्ड, छल्ला, मोजा, बेल्ट आदि के आधार पर सुखराम केवट उर्फ राजकिशोर का शव होना पाया गया, जो फतेहपुर के अरूण वर्मा का ट्रक क्रमांक यूपी-71 एटी 2157 चलाता था, जो दिनांक 25.5.21 को पीएनसी प्लांट हस्बा से गिट्टी लोड करने के लिये पीएनसी प्लांट गौरिहार के लिये निकला था, जिसका मोबाईल दिनांक 25.5.21 के बंद आ रहा था। दिनांक 29.5.21 को उक्त ट्रक लावारिस स्थिति में बहुआ में खड़ा मिला था। उक्त ट्रक में खून लगा पाया गया। ट्रक को जप्त किया गया। अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक ड्राईवर के साथ जो हेल्पर था, उसके दाहिने हाथ में शिवकुमार लिखा है, जिसकी उम्र करीब 25 साल है। जो यमुना नदी किनारे का रहने वाला है। उक्त हेल्पर की तलाश के लिये रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज, पैट्रोल पम्प के फुटेज, साईबर सेल की सहायता से आरोपी शिवकुमार केवट उर्फ रजवा निसाद पिता स्व0 श्री छोटा उम्र 25 साल निवासी मजरा चारकूरा ग्राम जौहरपुर थाना तिंदवारी उ0प्र0 को दिनांक 15.06.21 को उसके गांव जौहरपुर से गिरफ्तार किया जाकर मृतक के एक जोडी जूते, मोबाईल, ट्रक के चार टायर कीमती करीबन 70,000 रूप्ये, लोहे की रॉड, लकड़ी का गत्ता, लोहे का जैक, जिस टाई लीवर से सुखराम की हत्या की थी, वह हथियार, 2500 रूपये जप्त किये गये हैं। आरोपी शिवकुमार केवट मृतक सुखराम केवट का रिश्तेदार लगता था। जो ट्रक में साथ चलने के दौरान मृतक चालक सुखराम अपने हेल्पर शिवकुमार को पैसे नहीं देता था और गाली-गलौच कर ट्रक से पैट्रोल निकालने का आरोप शिवकुमार के ऊपर लगा देता था, जिस कारण परेशान होकर आरोपी द्वारा मृतक की हत्या की गई थी।
उक्त कार्यवाही में उनि. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार, उनि. रोहित द्विवेदी, सउनि0 सुरेष विश्वकर्मा, का. प्र.आर. 1165 हरिशरण यादव, का. प्रआर. हरिराम वर्मा, धनंजय सिंह, दीपक चतुर्वेदी, आर. राजीव सैनी, कपेन्द्र घोष, आर. 583 जगमोहित सिंह, म.आर. 1407 अंकिता सिंह, समद खान, संदीप पाठक, जयराम, अखिलेष मिश्रा, सूरजभान, की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Bundelikhabar

Related posts

हत्या: पति ने की नवविवाहिता पत्नी की हत्या

Bundeli Khabar

खुलासा: सास ने ही रची थी दामाद की हत्या की साजिश

Bundeli Khabar

अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की हालत गंभीर

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!