36.4 C
Madhya Pradesh
May 14, 2024
Bundeli Khabar
Home » कर्मकार मंडल की सुपर 5000 योजना
मध्यप्रदेश

कर्मकार मंडल की सुपर 5000 योजना

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

बालाघाट– म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल द्वारा संचालित सुपर 5000 योजनांतर्गत कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 हेतु पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चें जो मेरिट में उत्तीर्ण हुए है उनके आवेदन पूर्व में इस कार्यालय में प्राप्त किये गये थे। किन्तु यह संज्ञान में आया है कि कोरोना कर्फ्यू लागू होने के कारण पात्रताधारी बच्चे आवेदन प्रस्तुत करने से वंचित रह गये है। मण्डल के निर्देशानुसार उनके आवेदन अंतिम रूप से दिनांक 31 जुलाई 2021 तक जिला श्रम कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते है। मण्डल द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप श्रम विभागीय पोर्टल (Labour Portal) से प्राप्त कर सकते है।

जिला श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी विकासखंड के बीआरसी से कहा है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले स्कूल/कालेज में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं जो वर्ष 2019-2020 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वरीयता सूची में है और जो आवेदन पत्र प्रस्तुत करने से वंचित रह गये है ऐसे शेष पात्रताधारी बच्चों से दिनांक 31 जुलाई 2021 तक आवेदन पत्र कलेक्ट्रोरेट के कक्ष क्रमांक 238 में श्रम पदाधिकारी कार्यालय बालाघाट में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया है जिससे कोई भी पात्रताधारी छात्र/छात्रायें योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।

Related posts

लुटेरी दुल्हन गिरोह के साथ गिरफ्तार

Bundeli Khabar

कोरोना वॉलिंटियर की अनोखी पहल

Bundeli Khabar

तहसील कार्यालय में राजस्व शिविर आयोजित

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!