गौरझामर/गिरीश शर्मा
गौरझामर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती करवाया गया था जिसे इलाज के दौरान मौत हुई थी पुलिस थाने से मिली जानकारी में बताया कि 1/6/2022 को गौरझामर थाना क्षेत्र के एनएच 44 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी गई थी जो इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी जिसको लेकर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के परिजनों के बारे में जानकारी जताने के लिए प्रयास किए जा रहे मगर अभी तक अज्ञात व्यक्ति के परिजनों संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है सभी पुलिस थानों में अज्ञात व्यक्ति की सूचना दी गई थी आसपास गांव के लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति कहां का रहने वाला है अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष से ज्यादा बताई जा रही है अज्ञात व्यक्ति की लगातार तलाश की जा रही है अभी तक व्यक्ति के परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है और ना ही अज्ञात व्यक्ति की कोई पहचान हो पा रही है सभी थानों में अज्ञात व्यक्ति के संबंध में सूचना भी दी गई अगर कोई इस व्यक्ति के बारे में जानता हो तो गौरझामर थाना को सूचित करें।