37.9 C
Madhya Pradesh
May 20, 2024
Bundeli Khabar
Home » नकली इंजेक्शन के बाद अब नकली नोटों का खुलासा
मध्यप्रदेश

नकली इंजेक्शन के बाद अब नकली नोटों का खुलासा

जबलपुर(सजल सिंघई)-जबलपुर गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सीएसपी अखिलेश गौर के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नकली नोट छापने वाले आरोपी को गिरिफ्तार किया है।वही इस पूरे मामले में सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि समता कॉलोनी में नकली नोट छापने का अवैध काम किया जा रहा है,

,जिसको लेकर पूरे मामले में काफी दिनों से नजर बनाए रखने के बाद पुख्ता जानकारी लगने के बाद थाना गोहलपुर और हनुमानताल थाना की संयुक्त टीम गठित कर समता कॉलोनी में दबीश दी गयी ,जहा दबिश के दौरान नरेश आसवानी के घर कलर प्रिंटर,नोट बनाने वाले कागज सहित 4 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए,।

वही पुलिस ने नकली नोट,कागज ,प्रिंटर को जब्त करते हुए आरोपी नरेश आसवानी को गिरिफ्तार किया गया है,,जहा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कितने नकली नोट बनाकर बाजार में चलाए,,साथ ही पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार में और कौन कौन शामिल है इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।वही जानकारी अनुसार आरोपी नरेश आसवानी हूबहू असली नोट की तरह ही नकली नोट को छपता था जिससे असली नकली में फ़र्ख करना बड़ा मुश्किल हो जाता है,,वही आरोपी 50,100,200,500 के नकली नोट प्रिंटर के जरिये छपता था,,और बाजारो में इसे चलाता था,बरहाल पुलिस आरोपी से सघन पूछताछ में जुटी है,पूछताछ के बाद अन्य नामो के सामने आने की आशंका है।

अखिलेश गौर सीएसपी जबलपुर

Related posts

छतरपुर: बेटी बचाओ टास्क फोर्स की बैठक

Bundeli Khabar

पिछले चार छह बर्षों से एक ही जगह डटे हुए है पुलिस कर्मी

Bundeli Khabar

फ्लाइंग सिक्ख अलविदा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!