27.6 C
Madhya Pradesh
June 29, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रशासन मौन : सड़क निर्माण में बिना अनुमति के खोदी जा रही मिट्टी
मध्यप्रदेश

प्रशासन मौन : सड़क निर्माण में बिना अनुमति के खोदी जा रही मिट्टी

पाटन/संवाददाता
कटंगी-पाटन सड़क निर्माण कार्य आज कल सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है जहां अनियमितताओं पर अनियमितताओं हो रही हैं किंतु प्रशासन मौन बना बैठा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव शक्ति इंटरप्राइजेज जयपुर द्वारा कटंगी पाटन सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमे सड़क के बेस एवं फोल्डर के लिए जो मिट्टी उपयोग में लाई जा रही है वो अवैद्ध उत्खनन के अंतर्गत की जा रही है क्योंकि सकरा, कैमूरी, थाना मादा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है, जिसमे किसी भी पंचायत से न तो कोई अनुमति ली गई है और न ही किसी ग्राम पंचायत द्वारा अनुमति प्रदान की गई है किंतु ठेकेदार की दबंगाई इस कदर छाई हुई है कि बिना किसी अनुमति धड़ल्ले से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है।

यदि सूत्रों की मानें तो प्रशासन को इस बात की पूरी भनक है किंतु हस्तक्षेप करने से कतरा रहे हैं अब इसका कारण जो भी हो, कि प्रशासन अपनी कुंभकर्णी चिर निद्रा में लीन है और ग्राम वासी खामियाजा भुगत रहे हैं ग्राम पंचायतों में जगह जगह गड्ढे बनते जा रहे हैं किंतु उक्त कंपनी द्वारा माइनिंग के समस्त नियमों को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है।

Related posts

सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरणऔर बारिश पूर्व मेंटेनेन्स सुनिश्चित किया जाए- कलेक्टर

Bundeli Khabar

परासिया पुलिस की मदद से लापता समीक्षा लौटी अपने घर

Bundeli Khabar

छतरपुर: विवादों से घिरे डीएफओ भोपाल अटैच

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!