21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » सिविल अस्पताल की मांग को लेकर युवाओं ने शुरू किया दीवाल लेखन
मध्यप्रदेश

सिविल अस्पताल की मांग को लेकर युवाओं ने शुरू किया दीवाल लेखन

Bundelikhabar

लवकुशनगर– नगर एवं लवकुशनगर अनुविभाग चंदला क्षेत्र के लोगों द्वारा एक सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ रखी है जिसमें लवकुश नगर सिविल हॉस्पिटल बनाया जाए और यह मांग क्षेत्रीय सांसद एवं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जा चुकी है हालांकि इसमें अभी सांसद बीडी शर्मा प्रदेश के मुखिया के यहां से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं आया जिसमें लवकुश नगर क्षेत्र में चंदला क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद नगर के युवा एवं क्षेत्र के लोगों ने विशाल आंदोलन की तैयारी बना ली है उनका कहना है कि चाहे जिस स्तर का आंदोलन करना पड़े हम सरकार से सिविल हॉस्पिटल लेकर रहेंगे अब देखना यह है की क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इसमें क्या विचार करते हैं या तब सिविल हॉस्पिटल देंगे जब क्षेत्र के लोग एवं युवा सड़क पर उतर आए सिविल हॉस्पिटल को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा गया है जिसको देखते हुए आज युवाओं ने नगर के आस पास के गांव में दीवार लेखन का कार्य की शुरुआत की जिसमे ग्राम पंचायत बगमऊ में दीवार लेखन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत बगमऊ के स्थानीय लोगों ने भी दीवाल लेखन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और युवाओं से कहा आप लोग इस मुहिम को जारी रखो हम सब आपके साथ हैं दीवार लेखन की टीम का नेतृत्व कर रहे नितिन रिछारिया ने बताया यह दीवार लेखन पूरे क्षेत्र में किया जाएगा और जब तक सिविल हॉस्पिटल लवकुश नगर में नहीं आएगा तब तक हर तरह का संघर्ष एवं आंदोलन किया जाएगा जिसमे दीवार लेखन की टीम में नितिन रिछारिया गुरु, मुरली मनोहर पाठक, एवं महेंद्र राजपूत इस दीवाल लेखन की मुहिम में शामिल रहे।


Bundelikhabar

Related posts

वाहन दुर्घटना में 14 बर्षीय मासूम की गई जान

Bundeli Khabar

सेंटर गुलजार सोशल डिस्टेनसिंग तार तार

Bundeli Khabar

पुलिस थाना पाटन मे नियम नागरिकों के अलग स्टॉफ के लिए अलग

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!