21.7 C
Madhya Pradesh
September 29, 2025
Bundeli Khabar
Home » गोरया थाना प्रभारी बृजेन्द्र चचोंदिया की एक सप्ताह मे तीसरी बार शराब माफियाओ पर कार्यवाही
मध्यप्रदेश

गोरया थाना प्रभारी बृजेन्द्र चचोंदिया की एक सप्ताह मे तीसरी बार शराब माफियाओ पर कार्यवाही

Bundelikhabar

एसपी सचिन शर्मा के निर्देशों पर उ०प्र० से होने वाले अवैध कार्यो मे रखी जा रही नजर

अवैध शराब माफियाओ पर मचा हड़कम्प,एसपी के निर्देशो पर थाना प्रभारी गोयरा उतर रहे खरा

लवकुशनगर :- लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत वर्तमान मे करोना महामारी के दौरान डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित करोना कर्फ्यू का कठोरता से पालन करने के लिए अपने पुलिस महकमे को आदेशित किया है वही वर्तमान में करोना महामारी के दौरान गरीब निर्धन परिवार के साथ उनके बच्चों की सेवा भाव के लिए संकल्प अभियान के तहत खाद्य सामग्री पहुंचाने का भी कार्य उनके निर्देन मे किया जा रहा है। उत्तर-प्रदेश सीमा से सटे हुए गोयरा थाना प्रभारी द्वारा जहां ओर गरीब,असहाय हो बच्चों को खाद्यान्न चिप्स, बिस्किट,पैकेट वितरित किए जा रहे हैं वही उत्तर प्रदेश से आने जाने वाली हरकतों पर विशेष नजर रखते हुए अवैध कार्यो मे लगाम लगा रखी है। जिसके चलते उ०प्र०-म०प्र० सीमा से सटे शराब माफियाओं पर हड़कंप मचा हुआ है शनिवार को जैसे हि मुखबिर तंत्र के द्वारा जानकारी हुई की रामपुर पुल के पास उ०प्र० सीमा से अवैध देशी शराब बार्डर पार कर म०प्र० सीमा के अन्दर ला रहा है। तत्काल पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहुचकर पीले रंग की बोरी मे 42 क्वार्टर मस्ती मसाला देशी शराब सहित जप्त कर आरोपि को गिरफ्तार किया गया।जिस पर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 1 सप्ताह में आबकारी के तहत यह तीसरी कार्रवाही है। इस प्रकार एसपी के निर्देशों पर गोयरा थाना प्रभारी लगातार खरे उतर रहे हैं आज की इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी बृजेंन्द्र चचौंदिया सहित पुलिस स्टाप से मौका स्थल पर उपस्थित रहा।


Bundelikhabar

Related posts

लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झंडी

Bundeli Khabar

बरगी, जबलपुर की 18 तो पाटन की 17 राउंड में होगी मतगणना

Bundeli Khabar

कलेक्टर की क्लास: 40 स्वास्थ्य अधिकारियों की रोकी वेतन

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!