यह भी पढ़ें-प्रदेश ओलंपिक चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
बड़ामलहरा/ शमीम खान
घुवारा नगर में एक 14 बर्षीय बालक की एक ट्रक ने रोंद कर जान लेली, प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंचाई कॉलानी निवासी कृष रैकवार पिता बीरन रैकवार उम्र 14 बर्ष अपनी साइकिल से बाज़ार जा रहा था बालक और उसके परिवारजनों को इस बात का अंदेशा भी नही होगा कि आज अंतिम बार उनका बालक बाज़ार जा रहा है कोई वाहन उनके घर का चिराग इस तरह बुझा कर चला जायेगा, गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक क्रमांक- MP20 HB 6999 ने बालक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, घटना स्थल पर उपस्थित लोगों में गमगीन माहौल बन गया हर किसी की आंखें नम हो गई, चीख पुकार की स्थिति का फायदा उठा कर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। प्रदेश में आये दिन वाहन दुर्घटना के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं जिसका मुख्य कारण तेज रफ्तार ही रहती है।
