20 C
Madhya Pradesh
December 20, 2025
Bundeli Khabar
Home » एक्सक्लूसिव रिपोर्ट | बुंदेलखंड की मिट्टी से गूंथी ‘झुमरी की लुगाई’ – टीवी स्क्रीन पर जल्द दस्तक
जबलपुरमध्यप्रदेशमनोरंजन

एक्सक्लूसिव रिपोर्ट | बुंदेलखंड की मिट्टी से गूंथी ‘झुमरी की लुगाई’ – टीवी स्क्रीन पर जल्द दस्तक

Bundelikhabar

कटंगी/जबलपुर.

बुंदेलखंड की संस्कृति, तीज-त्योहारों और पारंपरिक जीवनशैली को जीवंत कर देने वाले टीवी सीरियल ‘झुमरी की लुगाई’ का निर्माण तेजी से जारी है। इस धारावाहिक को विशेष बनाते हैं इसके निर्देशक राम सोंधिया, जो बुंदेली समाज की गहराइयों को पर्दे पर उतारने का जज़्बा लेकर आए हैं।

सीरियल की शूटिंग मध्यप्रदेश के खजरी जनपद और नाहन देवी (कटंगी) क्षेत्र में हो रही है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण परिवेश खुद-ब-खुद दृश्य में जान डाल देते हैं।

मशहूर चेहरे, स्थानीय स्वाद:
मुंबई से जुड़े दिग्गज अभिनेता मुश्ताक खान और के के गोस्वामी जैसे कलाकार इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, जो इस धारावाहिक को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाने की ओर संकेत करते हैं। इसके अलावा जबलपुर और आसपास के कई प्रतिभाशाली कलाकारों को भी इस शो में अहम भूमिकाएँ दी गई हैं।

मुख्य कलाकारों में शामिल हैं:

संजय वैद्य (मुख्य भूमिका ‘झुमरी’ के रूप में)

अश्वनी पाठक, चेतन शर्मा, डॉ. सतीश पटेल, डॉ. नीलिमा सिंह, संजय अनिल सोनी, रजनी पटेल, एच कालिया, युगल तिर्की, नरेंद्र राज, मानसी शिवहरे, राकेश शिवहरे, आशु बर्मन, मनीष यादव, नरेश, गणेश, प्रकाश सोधा

तकनीकी टीम की बात करें तो:
सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी समर सिंह ठाकुर और अजीत के कंधों पर है, जबकि धारावाहिक का निर्माण कोशा मूवी – राम रतन प्रोडक्शन के तहत किया जा रहा है।

इस सीरियल के ज़रिए न सिर्फ बुंदेलखंड की अनसुनी कहानियाँ सामने आएंगी, बल्कि यह प्रयास लोक कला, पारंपरिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों को नई पीढ़ी से जोड़ने की एक सार्थक कोशिश बनकर सामने आ रहा है।

जल्द ही यह धारावाहिक टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।

@YogeshMishra_Dharm


Bundelikhabar

Related posts

पुलिस की निष्क्रियता के चलते लोगों को हो रही असुविधा

Bundeli Khabar

टीकमगढ़: एक भी नही कोरोना संक्रमित मरीज

Bundeli Khabar

आरटीओ की बड़ी कार्यवाही: 10 एम्बुलेंस को किया जब्त

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!