पाटन/संवाददाता
जहाँ एक ओर शासन-प्रशासन लोगों को हर सुविधा मुहैया कराने मे लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पाटन पुलिस की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है थाना प्रभारी बदले स्टॉफ बदला लेकिन कार्यशैली आज तक नहीं बदली क्योंकि पुलिस स्टॉफ का वहीं पुराना रवैया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन नगर का हृदय स्थल पुराना बस स्टेण्ड कमानिया गेट आज लोगों के लिए असुविधा का केंद्र बना हुआ है जिसका मुख्य कारण पुलिस स्टॉफ की उदासीनता, जिस कारण नगर की हृदय स्थली के मुख मार्ग पर लम्बा जाम हमेशा लगा रहता है।
आपको बता दें कि कमनिया गेट के सामने मुख्य मार्ग के बीचों बीच लोग चार पहिया वाहन लगा कर चले जाते है जिससे की सडक के दूसरी ओर नहीं दिखाई देता है जो भविष्य मे किसी बड़ी अप्रिय घटना को घटित कर सकता है वहीं दूसरी ओर कमनिया गेट के बाजू से कई बर्षों से पुलिस चौकी तो बनाई गई है किन्तु पुलिस बल उपलब्ध नहीं मिलता, अगर मिलता भी है तो उनको यातायात व्यस्था से कोई सरोकार नहीं रहता।
वहीं दूसरी ओर देखा जाये तो पुलिस मुख्यालय द्वारा समय समय पर सडक सुरक्षा पखवाडा चलाने निर्देशित किया जाता है ताकि सडक दुर्घटनाओ में इजाफा न हो किन्तु सडक सुरक्षा के सारे नियम केवल आम लोगों तक ही सिमट कर रह गए है क्योंकि यहाँ कभी किसी भी पुलिस स्टॉफ को हेलमेट लगाए नहीं देखा गया है क्योंकि यहाँ पदस्थ अधिकारी भी इस बात को गंभीरता से नहीं लेते है न ही स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हैं।