. विज्ञान को वैज्ञानिक सोच से समझेगे तो निश्चित ही आप सफल हो जाओगे – एस डी एम मानवेन्द्र सिंह
. शिक्षा को अपनी उन्नति का पथ बनाकर सफलता के कीर्तिमान गढ़े – हरिमिलन पचौरी समाजसेवी
पाटन/संवाददाता
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर स्थित तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पाटन में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारकर उनके सर्वांगीण विकास को उन्नत करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एस डी एम मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि विज्ञान को वैज्ञानिक सोच से समझकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही आप जीवन मे सफल होंगे उन्होंने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया ।वरिष्ठ समाज सेवी हरीमिलन पचौरी ने कहा कि हम सबको शिक्षा को ही अपनी उन्नति का पथ बनाकर सफलता के प्रतिमान गढ़ने चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह नंदकिशोर पटेल ने शिक्षा एवं विज्ञान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि आज मुझे भावी और विकसित भारत वह दृश्य दिख रहा है जिसके लिए हम एक सदी से तपस्या कर रहे हैं। पांचपरिवर्तन के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति हमारा लक्ष्य है, पुलिस विभाग मे पदस्थ कविता शर्मा जी ने कहा कि हमको अपनी जिज्ञासा सदैव जागृत रखना चाहिए यही सफलता का मंत्र है

मॉडल के माध्यम से हुआ नवाचार का आगाज़
विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के मॉडल के माध्यम के जनकल्याण, जनोपयोगी, एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न सिद्धांतों का प्रतिपादन किया। देश की उन्नति और मेक इन इंडिया की अभूतपूर्व छवि आज भावी वैज्ञानिकों की इस मेहनत के लगन में दिखाई दी। कार्यक्रम में मानवेंद्र सिंह एस डी एम पाटन , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलसंघचालक यादुवेंद्र सिंह, सह जिला कार्यवाह नंदकिशोर पटेल,वरिष्ठ अधिवक्ता एच एन पटेल,एड राजेश नेमा, एड मनोज नायक,एड वीरेंद्र जैन ,एड अभिषेक अग्रवाल,एड. सौरभ शर्मा पत्रकार ,विवेकानंद शर्मा,रघुनाथ सिंह, सह खंड कार्यवाह ब्रजेश यादव , मनोज पटेल जिला सेवा प्रमुख अरविंद सिंह, जिला धर्मजागरण प्रमुख अर्जुन सिंह, भैयाजी पटेल ,उपप्राचार्य सुजीत सिंह ठाकुर ,कार्यक्रम संचालक नीरज पटेल,पवन बर्मन,देवीदीन पटेल, प्रिया तिवारी,जसपाल सिंह,ब्रजेश विश्वकर्मा , सहित समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।

