सुरेश रजक/बिजावर
बिजावर विकासखंड में 18 फरवरी 2025 को जल सहेलियों की जल यात्रा पहुंचेगी जिसका उद्देश्य चंदेल कालीन प्राचीन तालाबों की सुरक्षा करना और जल संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना होगा जिसको लेकर एक विशाल रैली निकल जा रही है जिसका शुभारंभ ओरछा से हुआ है और समापन बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में होगा। कल्पना चौरसिया ने बताया कि यह एक ऐसी पहली यात्रा है जिसका नेतृत्व महिलाएं अथवा जल सहेलियां कर रही हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है।