सुरेश रजक /बिजावर
बिजावर । 10 फरवरी से फाईलेरिया रोग की रोकथाम के लिए दो वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्तियों को डीईसी एल्बेंडाजोल और आइवर मेक्टिन की गोली का सेवन कराया जाना है जिसकी शुरुआत सिविल अस्पताल बिजावर में की गई बिजावर विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता अभिराम धनंजय शुक्ला ने सर्वप्रथम गोली का स्वयं सेवन किया एवं सभी से फाइलेरिया रोग की रोकथाम के लिए गोली का सेवन करने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम में उपस्थित बीएमओ आशीष चौरसिया द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि सभी लोगों को दवा का सेवन करना आवश्यक है छतरपुर से आए दिनेश पटेरिया द्वारा बताया गया की सटई ब्लॉक में 833 कार्यकर्ता दवा सेवकों एवं 84 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी दवा सेवन के कार्य में लगाई गई है कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी पीसीआई प्रवीण तिवारी सटई एमआई अरविंद शर्मा नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता समाज सेवक नीरज भटनागर एवं बिजावर सिविल अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।