21 C
Madhya Pradesh
February 15, 2025
Bundeli Khabar
Home » गणतंत्र दिवस पर धूमधाम एवं हर्ष पूर्वक किया ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस पर धूमधाम एवं हर्ष पूर्वक किया ध्वजारोहण

ब्रिगेडियर के पी सिंह ने बतलाया कि कैसे स्वतंत्रता के बाद देश पर आये संकटों से देश की सेना के शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला
ब्रिगेडियर के पी सिंह एवं अतिथियों के कर कमलों से पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
पाटन /संवाददाता

पाटन नगर स्थित तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से एवं हर्ष पूर्वक किया गया ध्वजारोहण के साथ विद्यालय के बैंड दल द्वारा ध्वज को सलामी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड एवं सलामी तथा श्री राम दरबार और भारत माता की मनोरम झांकियां कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही | गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिगेडियर के पी सिंह मुख्य अतिथि ,राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त गंगा शर्मा उग्र की अध्यक्षता में एवं पाटन के तुलसीदास के रूप में जाने जाने वाले इनके लेख गीता प्रेस गोरखपुर की धार्मिक किताबो में निकलते हैं ऐसे मानस मर्मज्ञ, धर्मप्रेमी ठाकुर नारायण सिंह जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रस्तुत की गई साहित्यिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर के पीछे ने विद्यार्थियों के समर्पण अनुशासन कलाप्रियता एवं विद्यालय की उपलब्धियां के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि उस संघर्ष की विभीषिका तथा स्वतंत्रता के बाद देश पर आए युद्ध रूपी संकटों से निपटने में भारतीय सेवा ने एवं भारत की जनता ने कितना त्याग तपस्या एवं बलिदान दिया है इस बात की जानकारी बच्चों को दी गई।

कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि ठाकुर नारायण सिंह ने रामचरितमानस में श्री राम के चरित्र को आधार बनाकर अपने व्याख्यान में कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने का समय होता है और कुछ सीखने के लिए श्रद्धापूर्वक समर्पण होना चाहिए। संस्था के प्राचार्य ठाकुर चरण सिंह ने कहा कि आज हम विश्व में महाशक्ति के रूप में उभर रहे हैं आज किसी भी देश विरोधी ताकत की यह भी साथ नहीं है कि वह भारत माता के ऊपर आंख उठा सके लेकिन इस शक्ति के साथ हमें अच्छे नागरिकों की भी आवश्यकता है जो प्रशासन विज्ञान ,साहित्य कला, शिक्षा, राजनीति ,सामाजिक, धर्म आदि क्षेत्रों में जाकर कीर्तिमान स्थापित कर सकें। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गंगा शर्मा उग्र ने अपनी ओजस्वी वाणी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें ऐसी ताकत की आवश्यकता है जो अपना सर्वस्व बलिदान कर सकें उन्होंने छात्र-छात्राओं से आवाहन किया की हमें देश रक्षा के लिए देश की प्रगति के लिए सदैव कटिबद्ध रहना चाहिए विदित हो की गंगा शर्मा एक कवि भी हैं और अपने कभी धर्म को निभाते हुए उन्होंने ओजस्वी कविताओं से छात्र-छात्राओं एवं दर्शकों में जोश भर दिया।

साहित्यिक सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें पुरस्कार वितरण भी किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन संस्था के उपप्राचार्य सुजीत सिंह एवं शिक्षक नीरज पटेल ने किया इस अवसर पर जिला प्रचारक मोहन जी,नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष देवकुमार यादव ,संजय सिंह,पत्रकार सौरभ शर्मा,पवन बर्मन के साथ ही नगर के जनप्रतिनिधियों सहित समस्त अभिभावक उपस्थित रहे कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय परिवार के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने पर ठाकुर उदयभान सिंह,एड देवेंद्र यादव,ठाकुर अभिषेक सिंह हरि, महेंद्र सिंह,दीपक जैन,डॉ चिंतन बबेले,नारायण पटेल,विनीत बबेले,प्रदीप पटेल ,विवेक बबेले,सत्यम मेहरा,युवा सरपंच शुभम यादव,सिद्धान्त जैन आदि को सम्मान पत्र,शाल,श्रीफल एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया ।

Related posts

हरपालपुर में राजस्व, आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Bundeli Khabar

भाजपा सरकार का श्रमिक विरोधी चहरा उजागर : सुरेन्द्र चौधरी

Bundeli Khabar

सड़क किनारे मिला मृत तेंदुआ

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!