पाटन/संवाददाता
पाटन नगर में आजकल हर चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक दिखाई दे रही है नगर में झाड़फूंक करने वाले ओझा अंग्रेजी दवाइयों का व्यापार कर रहे है साथ ही बिना किसी ड्रग लाइसेंस के दवाओं का विक्रय कर रहे हैं , यहां तक कि लोगों को दवा देना तो ठीक इंजेक्शन भी लगा रहे हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि यह जाड़फूंक करने वाले ओझा सुक्कू बाबा ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता का इलाज कर रहे हैं और ये सब प्रशासन की नाक के नीचे से हो रहा है चौधरी मोहल्ला की मोड़ में इन दिनों झाड़फूंक के बाहने अंग्रेजी इलाज से ज्यादा इंसानो का इलाज किया जा रहा है, बाबा सुक्कू पटेल झाड़फूंक और देशी दवाईयों के नाम से जनता को अंग्रेजी दवाईयों की पुड़िया बना कर दे रहा है जो किसी भी तरीके से वैध नही है किंतु इतना सब होने के बाद भी प्रशासन अपनी आंखों में नूबी का रस निचोड़ कर बैठा है और गरीबों को जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हालांकि इस संबंध में जिले के कलेक्टर महोदय से भी लोग शिकायत करने का मन बना रहे है।