32.4 C
Madhya Pradesh
May 11, 2024
Bundeli Khabar
Home » थाना भगवां के ग्राम पठिया-भोजपुरा में विगत 10 वर्षों से चल रहे खूनी संघर्ष पर पुलिस ने लगाया पूर्ण विराम
मध्यप्रदेश

थाना भगवां के ग्राम पठिया-भोजपुरा में विगत 10 वर्षों से चल रहे खूनी संघर्ष पर पुलिस ने लगाया पूर्ण विराम

छतरपुर / ब्यूरो

ग्राम पठिया तथा भोजपुरा में छोटेराजा परमार पठिया तथा हाकम सिंह बुन्देला भोजपुरा के परिवारों में विगत 10 वर्षों से बर्चस्व की लडाई चल रही थी बर्चस्व की इस लडाई में वर्ष 2015 से आज तक भगवत सिंह, छोटेराजा परमार पठिया एवं रखुवां अहिरवार की हत्या हो चुकी है तथा वर्ष 2017 में नरवद अहिरवार की नांक काटकर हत्या का प्रयास किया गया था ।
उपरोक्त मामलों का आरोपी हाकम सिंह बुन्देला निवासी भोजपुरा वर्ष 2016 में जेल तोडकर फरार हो गया था फरारी के दौरान उसने अपने भाई मोरपाल सिंह एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वन्दी तथा भगवत सिंह की हत्या के महत्वपूर्ण साक्षी छोटेराजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह परमार की दिनांक 16/03/2021 को आयुष होटल के सामने बडामलहरा में गोली मारकर नृशंस हत्या कर फरार हो गये थे ।
आरोपी हाकम सिंह तथा मोरपाल सिंह पुलिस से *बचने के लिए स्थान बदल-बदल कर चित्रकूट, चैन्नई, विजयनगरम आंध्रप्रदेश, हैदराबाद आदि स्थानो पर फरारी काटते रहे* । फरारी के दौरान आरोपी मोरपाल सिंह ने विजयनगरम आंध्रप्रदेश में चोरी की वारदात भी घटित की थी । कुख्यात बदमाश चोरी छिपे अपनी अपाचे मोटर साईकिल से भोजपुरा आये थे आरोपी *हाकम सिहं पर जिला छतरपुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, जेल ब्रेकिंग आदि से संबंधित 6 अपराध दर्ज है* ।
छोटेराजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह की हत्या के आरोपी हरदेव सिंह, इमरत लोधी, हरिश्चन्द्र लोधी, रामकृपाल लोधी, श्रीमति जयकुंवर, गब्बर सिहं की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी मामले के मुख्य आरोपी हत्यारे मोरपाल सिहं तथा हाकम सिंह अपराध घटित कर फरार हो गये थे जो मामले में *श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर जोन सागर, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय छतरपुर रेंज छतरपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक छतरपुर के द्वारा मामले का सघन पर्यवेक्षण कर अपने निर्देशन पर जिला छतरपुर के पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर लगातार मार्गदर्शन देकर 60000/- रूपये के इनामी आरोपी हाकम सिहं बुन्देला पिता मजबूत सिंह बुन्देला उम्र 35 वर्ष एवं मोरपाल सिंह बुन्देला पिता मजबूत सिंह बुन्देला उम्र 29 वर्ष निवासियान ग्राम भोजपुरा को ग्राम भोजपुरा के पास मुकरवा से गिरफ्तार करवाकर ग्राम पठिया-भोजपुरा में विगत 10 वर्षों से चल रहे खूनी संघर्ष पर पूर्ण विराम लगा दिया है*। आरोपी हाकम सिंह व मोरपाल सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर की अद्दी मय दो जिन्दा कारतूस, एक 32 बोर की अद्दी मय 3 जिन्दा कारतूस के व एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की गयी है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी हाकम सिंह व मोरपाल सिंह ने पूछताछ पर बताया है कि छोटेराजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह की हत्या करने की योजना के अनुसार साथी गब्बर सिंह उर्फ सन्तोष सिंह पवार पिता निर्भर सिंह पवार निवासी ग्राम कुँवरपुरा खुर्द ने रामचरन पाल की मोटर साईकिल हीरो डीलक्स को चोरी किया था जिसका थाना भगवां पर अपराध क्रमांक 468/20 धारा 379 भादवि0 का पंजीबद्ध किया गया था एवं दिनांक 16/03/2021 को छोटे राजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह की रैकी कर हाकम सिंह को बतलाया था जो हाकम सिंह एवं मोरपाल सिंह ने उक्त चोरी की मोटर साईकिल को लाल रंग के पेन्ट से कलर कर उक्त मोटर साईकिल से शाम करीब 07.00 बजे होटल आयुष बडामलहरा के सामने पहुँचकर मोरपाल ने 315 बोर की अद्दी से छोटे राजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह पर गोली चलाई थी एवं हाकिम सिंह ने भी 12 बोर की अद्दी से एक फायर किया था और घटना के बाद रास्ते में मोटर साईकिल छोडकर फरार हो गये थे ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी हाकम सिंह व मोरपाल सिंह जिला छतरपुर के विभिन्न थानों में *निम्नानुसार अपराध दर्ज है* ।

1.हाकम सिंह पिता मलखान सिंह बुन्देला उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुरा थाना भगवा
01
भगवां
31/04
307, 341, 427, 34 भादवि0

02
भगवां
205/07
452, 294, 323, 506, 34 भादवि0 3(1-10) एससी0 एसटी0 एक्ट

03
भगवां
113/15
302, 147, 148, 149 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट

04
भगवां
42/17
307, 147, 148, 149 भादवि0 3(2)(5) एससी0एसटी0 एक्ट

05
बिजावर
128/16
224, 225 भादवि0

06
बडामलहरा
63/21
302, 147, 148, 149 भादवि0

  1. मोरपाल सिंह पिता मलखान सिंह बुन्देला उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुरा थाना भगवां

01
भगवां
113/15
302, 147, 148, 149 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट

02
भगवां
42/17
307, 147, 148, 149 भादवि0 3(2)(5) एससी0एसटी0 एक्ट

03
बडामलहरा
63/21
302, 147, 148, 149 भादवि0

आरोपीगण हाकम सिंह व मोरपाल सिंह से बरामदगी निम्नानसार हैः

  1. हाकम सिंह बुन्देला से एक 12 बोर की अद्दी मय तीन जिन्दा कारतूस के एवं एक अपाचे मोटर साईकिल ।
  2. मोरपाल सिंह बुन्देला से एक 315 बोर की अद्दी मय दो जिन्दा कारतूस ।
    3 एक अपाचे मोटर साइकिल। आरोपी हाकम सिंह व मोरपाल सिंह को गिरफ्तार करने में निम्नानुसार पुलिस अधिकारियों श्री आर0आर0 साहू एसडीओपी0 बडामलहरा, शशांक जैन डीएसपी0 एजेके0, टीआई0 श्री के0के0 खनेजा, टी0आई0 श्री राजेश बंजारे, टीआई0 श्री अभिषेक चोबे, उनि0 धर्मेन्द्र रोहित, उनि0 हेमंत नायक, उनि0 जसवंत सिंह, उनि0 सिद्धार्थ शर्मा, उनि0 राजकुमार तिवारी, प्रधान आर0 धर्मेन्द्र यादव, आर0 संदीप तोमर, आर0 किशोर रैकवार, आर0 प्रमोद दांगी, आर0 अविनाश रिछारिया, आर0 बृजेन्द्र राय, आर0 सुरेश, आर0 चालक बृषभान यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।

Related posts

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बांटे कृषि यंत्र

Bundeli Khabar

वेक्सीन ही कोरोना से बचाव का एक मात्र साधन है – केंद्रीय मंत्री पटेल

Bundeli Khabar

टीका लगवाने वाले को खान-पान में भारी छूट के ऑफर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!