पाटन/संवाददाता
जबलपुर संभाग में हो बारिश के चलते हिरन नदी अपने विकराल रूप में आ गई है और लगातार दूसरे बर्ष हिरण नदी ने जबलपुर-दमोह, जबलपुर-सागर व्याहा पाटन संपर्क तोड़ दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे से हिरण नदी का पानी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पुल पर लगभग दो फीट पानी आ गया एवं मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया जिसका मुख्य कारण है ऊपरी इलाके में लगातार बारिश होना साथ ही बरगी बांध के गेट का खुलना।
हालांकि पुल पर पानी की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन ने अपना मोर्चा संभाल लिया ताकि आम आदमी एवं कोई वाहन पुल पार न करे जिससे की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके, फिलहाल अभी आवागमन दो दिनों तक अवरुद्ध रहने की संभावना है।