सुरेश रजक/बिजावर
बिजावर। नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज सुबह से ही रसरंग पार्क, साकेत धाम मंदिर, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर, भोलागिरी मंदिर सहित नगर के समस्त मंदिरों पर भक्तों का आना जाना लगा रहा वहीं मंदिरों से पालकी सजा कर भगवान भोलेनाथ को विराजमान कर बारात निकाली गई जिसमें नगर के समस्त भक्तगण शामिल हुए बारात में धर्म ध्वज डीजे बैंड बाजे के साथ भक्त झूमते नाचते हुए नजर आए बारात नगर के तिराहे चौराहों से होकर निकाली गई , चारों तरफ भगवान भोलेनाथ के जय कारे गुंजायमान हो रहे थे लोगों ने भगवान का तिलक कर बारात में शामिल हुए तत्पश्चात बारात वापिस मंदिर पहुंची जहां पर रात्रि के समय भगवान भोलेनाथ माता पार्वती का हिंदू रीति रिवाज एवं विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया, इस मौके पर मंदिरो में तरह तरह के धार्मिक कार्यक्रम किए गए और श्रद्धालुओं ने भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनका विशेष श्रृंगार किया वही मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा।