41.4 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

798 पाव देशी शराब कीमती लगभग 80 हजार रुपए की एवं नगद 4130 रूपये जप्त

जबलपुर/ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट तुषार सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट, कोतवाली एवं पाटन तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 798 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।

थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्रीमती भुमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनंाक 7-7-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गली नम्बर 2 पोलीपाथर निवासी राज चौधरी अपने घर के पीेछे खण्डरनुमा मकान मे अधिक मात्रा में बोरियों में देशी शराब बेचने के लिये लाकर रखा है ग्राहकों का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खण्डर नुमा मकान में राज चौधरी खड़ा दिखा पास में 2 बोरियां रखी हुयंीं थी पुलिस को देखकर राज चौधरी सकरी गलियांें से भाग गया। दोनों बोरियों को चैक करने पर 325 पाव देशी शराब कीमती लगभग 26 हजार रूपये की मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी राज चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि आज दिनंाक 8-7-23 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का उम्र लगभग 25-26 वर्ष का सफेद पेंट शर्ट पहने सेठजी की तलैया गोपालबाग में अवैध शराब बेचने के लिये 2 बोरियों में भरकर ले जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सेठ जी की तलैया हनुमान मंदिर के पीछे मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दोनों हाथ में बोरियां ले जा रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम का पता पूछने पर अपना नाम अक्षय पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर बताया, जो दोनों बोरियों में 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 21 हजार रूपये के रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी पाटन सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनंाक 7-7-23 की रात क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुख्बिर से सूचना मिली कि ग्राम उड़ना में नोके सिंह लोधी अपनी किराना दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नोके सिंह लोधी पुलिस को देखकर अपने घर से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया शराब खरीदने वाले मौके से भाग गये आरोपी की दुकान के पास मिले खाकी रंग के 6 कार्टून को चैक करने 173 पाव देशी शराब कीमती लगभग 17 हजार 300 रूपये की होना पायी गयी जिसके सम्बंध में पूछने पर आरोपी ने उक्त शराब बेचने के लिये रखना बताया, आरोपी नोके सिंह लोधी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम उड़ना करहैया के कब्जे से 173 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 4 हजार 130 रूपये जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related posts

कोरोना अलर्ट:नई लहर के लिए प्रशासन चाक चौबंद

Bundeli Khabar

कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित

Bundeli Khabar

राधारमन पस्तौर विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!