मांगे न माने जाने पर 10 को होगा परिषद का घेराव अमित भटनागर ।
आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रैली व प्रदर्शन 10 अप्रैल को।
बिजावर/सुरेश रजक
बिजावर नगर परिषद पर अपने कर्तव्यों का पालन न करने, मनमानी व भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगते हुए आदमी पार्टी के पार्षदों का आमरण अनशन तेज बारिश में भीगते हुए चौथे दिन भी जारी रहा। हालांकि प्रशासन अनशन के तीसरे दिन से एक्शन में आ गया और उसने बड़े नाले की सफाई का कार्य देर रात तक जारी रखा और कई जगह के कचरे के ढेरों को हटाया, पर आम आदमी पार्टी के पार्षद रामपाल शर्मा और दिव्या अहिरवार का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।गौरतलब है कि से वार्ड नंबर 9 की पार्षद कुमारी दिव्या अहिरवार द्वारा बिजावर जैसे प्राकृतिक सुंदर शहर को कचड़ा घर बनाने, सम्पात्तिकर में अप्रत्याशित वृद्धि करने, जल कर में 400 प्रतिशत की वृद्धि, फौती नामांतरण हो या कोई भी काम हो परिषद के कर्मचारियों पर खुलेआम घूस मांगने के आरोप लागते हुए 05 अप्रैल से नगर परिषद कार्यालय में आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया था। दिव्या के अनशन का चौथा दिन है तो वार्ड 1 से पार्षद रामपाल शर्मा के अनशन का दूसरा दिन है।
10 अप्रैल नप का घेराव
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने भाजपा सरकार को दोगली सरकार करार देते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री जी स्वच्छता की बात कर रहे हैं दूसरी तरफ भाजपा की नगर परिषद बिजावर जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बिजावर नगर को कचरा घर बनाने पर उतारू है। एक दलित महिला पार्षद द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी नगर परिषद स्वच्छता के प्रति उदासीन है जलकर जैसे बुनियादी आवश्यकता पर 400% की वृद्धि कर जनता को दिनदहाड़े लूटा जा रहा है। एक इतनी कम उम्र की बच्ची जनसमस्याओं को लेकर पानी में भीगते हुए आमरण अनशन करने को मजबूर है इसके बाद भी प्रशासन का कोई भी कर्मचारी ना तो उसके स्वास्थ्य परीक्षण करने आया है नाही उनसे किसी तरह की बातचीत कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 9 अप्रैल तक हमारे पार्षदों की मांगें नहीं मानी गई तो 10 तारीख को आम आदमी पार्टी बिजावर में एक बड़ा प्रदर्शन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।