भोपाल/ब्यूरो
प्रदेश के करीब 100 पुलिस निरीक्षकों का कार्यवाहक डीएसपी बनने का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि लगभग पिछले 6 महीनों से पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई थी, अब जल्द ही गृह विभाग इनकी पदोन्नति का आदेश जारी करने वाला है, हालांकि इस सूची में से 22 कार्यवाहक डीएसपी बनाये जाने वाले अफसरों के नाम हटा दिए गए हैं।
सूत्रों की माने तो दिसंबर में इन अफसरों के वन टाइम प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए जाएंगे, पुलिस मुख्यालय द्वारा 120 अधिकारियों के नाम गृह विभाग को भेजे गए थे जिनमें से 22 अधिकारियों के रिकॉर्ड को लेकर गृह विभाग विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय से सवाल जबाब किये गए थे किंतु जबाब से असन्तुष्टि के कारण 22 अधिकारियों के नाम उक्त सूची से पृथक कर दिए गए है अब बाकी बचे 98 अधिकारियों के नामों का आदेश दिसंबर माह जारी कर दिया जाएगा।