बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत अन्य पर रैली निकालने और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुई एफ आई आर दर्ज
जबलपुर/ब्यूरो
जबलपुर की ग्वारीघाट थाना पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर और अन्य पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रेली निकालने के संबंध में एफ आई आर दर्ज की है वही ग्वारीघाट थाना पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट क्षेत्र के पटवारी द्वारा ग्वारीघाट थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि युवा मोर्चा के योगेंद्र सिंह और उनके 20 से 25 कार्यकर्ताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बादशाह हलवाई मंदिर के पास ग्वारीघाट तक एक निकाली गई थी जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है पटवारी की शिकायत पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर और उनके 20 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकालने पर मामला दर्ज किया है।