25.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » एजटेक ब्रैंड इनफिनिटी लर्न ने किया विजक्लब का अधिग्रहण
व्यापार

एजटेक ब्रैंड इनफिनिटी लर्न ने किया विजक्लब का अधिग्रहण

संतोष साहू,

मुंबई। एशिया के सबसे बड़े शिक्षण समूह, श्री चैतन्य के पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त भारत में तेजी से आगे बढ़ते हुए एजटेक ब्रैंड, इनफिनिटी लर्न ने एक और नए क्षेत्र इनफिनिटी फ्यूचर्स में एंट्री की है। कंपनियों की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए इनफिनिटी लर्न ने विजक्लब का अधिग्रहण किया है। ये बच्चों के संपूर्ण रूप से संज्ञानात्मक विकास में मदद करने वाला एक संपूर्ण एजटेक स्टार्टअप है। यह स्टार्टअप अपनी एचओटीएस (हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स) और स्मार्टटेक प्रोग्राम से 6-14 साल के स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारता और संवारता है और उनमें बेहतरीन शैक्षिक गुणवत्ता विकसित करता है।
यह इनफिनिटी लर्न के संचालन के प्रथम वर्ष में किया गया तीसरा अधिग्रहण है। इससे पहले इनफिनिटी लर्न ने शिक्षक समुदाय के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म टीचर का अधिग्रहण किया है। इसके बाद इनफनिटी लर्न ने अवधारणा पर आधारित कंटेंट प्लेटफॉर्म डोंट मेमोराइज को अधिगृहीत किया था।

इनफिनिटी फ्यूचर्स का लक्ष्य अपनी इनफिनिटी लर्न के ऑफर्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। इसमें 12वी कक्षा तक के छात्रों को जरूरी कौशल से दक्ष करने के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी इसके तहत बच्चों को बेसिक और फाउंडेशनल स्किल्स से भी परिचित कराएगी, जिसकी इस सदी के बच्चों को भविष्य में अपने करियर में सफल होने के लिए जरूरत पड़ेगी। इससे छात्रों के कौशल को हॉट्स (हायर ऑर्डर थिंकिग स्किल्स) यानी उच्च स्तरीय चिंतन कौशल के माध्यम से निखारा जाएगा। इसमें बच्चे विश्लषेणात्मक ढंग से विचार करने, जटिल समस्याओं को सुलझाने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने, नया आविष्कार कने, सक्रिय रूप से सीखने और अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए तकनीक का प्रयोग करने में सक्षम होंगे।

इनफिनिटी लर्न को उम्मीद है कि अगले 24 महीने में 1 मिलियन छोटे बच्चे कई सालों के अपने शैक्षिक सफर के लिए इनफिनिटी फ्यूचर्स से जुड़ेंगे। कंपनी की योजना फ्यूचर्स को विजक्लब के ऑफर के माध्यम से अंग्रेजी-भाषी देशों तक ले जाने की है।
इनफिनिटी लर्न बाई चैतन्य की स्थापक निदेशक, सुषमा बोपन्ना ने कहा कि हम काफी उत्साहित हैं कि विजक्लब की टीम हर बच्चे को उसके शैक्षिक सफर की अच्छी शुरुआत देने और 21वीं सदी में सफलता के लिए जरूरी कौशल की तैयारी के लिए इनफिनिटी लर्न के हमारे मिशन में शामिल हुई है। हम बच्चों को सही समय पर सही माध्यम से सही कौशल की शिक्षा देंगे। हम जानते हैं कि विज क्लब अपने डिजिटल प्रोग्राम से सबसे प्रभावशाली तरीके से शिक्षा देने का कार्यक्रम है। हमें खुशी है कि इनफिनिटी लर्न की फैमिली में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार विजेता विजक्लब के शामिल होने से बच्चों को जरूरी कौशल से लैस करने की मुहिम निश्चित रूप से बेहद प्रभावशाली ढंग से चलाई जा सकेगी।

Related posts

निर्देशांक ४१२ अंकांनी वाढला

Bundeli Khabar

आईवूमी एनर्जी की प्रस्तुति ई-स्कूटर जीतएक्स

Bundeli Khabar

जागतिक बाजारपेठेतील संमिश्र संकेतांसह निर्देशांकांची आठवड्याची सुरुवात घसरणीने

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!