28.5 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » धर्म प्रचार क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जीतु सोमपुरा को मिला ‘राष्ट्रीय पत्रकार भूषण अवॉर्ड’
मध्यप्रदेश

धर्म प्रचार क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जीतु सोमपुरा को मिला ‘राष्ट्रीय पत्रकार भूषण अवॉर्ड’

संतोष साहू,

मुंबई। मुंबई के वरिष्ठ गुजराती भाषी पत्रकार जीतु सोमपुरा को धर्म प्रचार क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय पत्रकार भूषण अवॉर्ड’ नाशिक के ‘दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर पत्रकार संघ’ आयोजित ‘राष्ट्रीय सेवा गौरव अवॉर्ड’ समारोह में दिया गया है।

नाशिक के कालिदास कला मंदिर में संघ के अध्यक्ष महेन्द्र देशपांडे के नेतृत्व में संपन्न समारोह में विविध क्षेत्र के प्रतिभावानों को अवॉर्ड प्रदान किया गया।
गौरतलब हो कि जीतु सोमपुरा ने प्रिन्ट मिडिया में ‘जन्मभूमि’ दैनिक और ‘सुख शांति समृद्धि’ हिंदी ई-पत्रिका में उत्कृष्ट लेखन तथा इलेक्ट्रॉनिक मिडिया की विविध धार्मिक चैनलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपनी योग्यता दिखायी है। धार्मिक चैनलों के आरंभ के काल में जिन्होंने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है उनमें जीतु सोमपुरा का समावेश होता है। पिछले 46 साल से वे पत्रकारिता में है।

वर्तमान में वे ‘सुख शांति समृद्धि’ हिंदी पत्रिका के संपादक और प्रकाशक हैं। वे गुजराती भजनों के इतिहास के 50 घंटे के वीडियो पत्रिका के कार्यकारी निर्माता और निर्देशक हैं। ‘पीस ऑफ माइन्ड चैनल’ के लिए 450 से अधिक प्रेरक एपिसोड बनाए हैं। जिनमें ब्रह्माकुमारी बहनों की मुलाकात तथा 200 से ज्यादा साधु-संतो की मुलाकात के अंश है। जीतु ने चार धार्मिक पुस्तक लिखे हैं। साथ ही तीन गुजराती फिल्म और तीन टीवी सीरियल लिखी हैं। एक फिल्म के लिये उनको गुजरात सरकार द्वारा श्रेष्ठ पटकथा लेखक का अवॉर्ड भी मिला है।

Related posts

अवैध शराब पर पुलिस कार्यवाही

Bundeli Khabar

विद्युत विभाग की निष्क्रियता के चलते ग्राम पथरोरा में अंधेरे का राज

Bundeli Khabar

जूडा के बाद अब आशा कार्यकरता धरने पर

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!