21.6 C
Madhya Pradesh
October 6, 2024
Bundeli Khabar
Home » एनएसएस शिविर आयोजन में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
मध्यप्रदेश

एनएसएस शिविर आयोजन में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रिपोर्ट/सुधीर द्विवेदी सागर

शासकीय महाविघालय मकरोनिया बुजुर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवे दिन दिनांक 16-03-22 को दिन की शुरुआत रोज की तरह श्री साहिल रावत द्वारा सभी स्वयंसेवको को पी. टी. कराई गई उसके पश्चात श्री पवन विश्वकर्मा ( योग प्रशिक्षक पतंजलि) द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में श्री लक्ष्य जादोन ( योगा में राज्य स्तरीय परुस्कार प्राप्त ) ने 12 बार सूर्य नमस्कार कराया , उसके पश्चात ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए मिशन इंद्रधनुष कर टीकाकरण के स्लोगन पर आधारित प्रभात फेरी निकाली गई । मयंक सेन ( प्लाटून कमांडर )के द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला हुई इसके पश्चात इस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानिये डा. राजेश जैन मैडम ( OSD अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ) ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं एव स्वयंसेवकों को शिविर के अनूभवओ से अपने जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ना चाहिए , सम्माननीय डा. ए. सी. जैन जी ( प्राचार्य शासकीय महाविघालय मकरोनिया बुजुर्ग ) ने रेखांकित किया कि इस शिविर का एक स्वयंसेवक के जीवन में क्या महत्व हैं,सम्मानिए दिव्या गुरु मेम ( प्राध्यापक – अंग्रेजी साहित्य ) जिन्होंने बताया कि स्वयंसेवको को एकता के साथ काम करना चाहिए जिससे कोई भी काम क्षमता से बड़ा ना लगे, सम्मानिए वीनू राणा जी ( रोटरी क्लब के अध्यक्ष ) ने स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना करते हुए उनकी प्रसंशा की ,सम्मानिये श्रीमती कविता लारिया ( समाजसेवी ) ने कहा कि देश भक्ति सर्वोपरि हैं एवम एक स्वयंसेवक को देश कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए । इनके अलावा महाविधालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । योग प्रशिक्षक श्री पवन विश्वकर्मा एवम श्री लक्ष्य जादौन सहित सात दिवसीय शिविर के सभी आगंतुक अतिथियो एवम स्वयंसेवाको को मुख्य अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बौद्धिक परिचर्चा के तहत कंपनी कमांडर सम्माननीय श्री मयंक कुमार सेन जिन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि आपदा के समय एक स्वयंसेवक की क्या भूमिका है। सम्मानीय डॉ अक्षय जैन(असिस्टेंट प्रोफेसर मगध यूनिवर्सिटी) जिन्होंने बताया कि किस तरह स्वयंसेवक अपने समाज को आगे ले जा सकता है।


स्वयंसेवको द्वारा इस सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए परियोजना कार्यक्रम निम्निलिखित हैं-
प्रथम दिन – पंचायत भवन की सफाई एवम साज सज्जा
दूसरे दिन- गुड़ा ग्राम के मुख्य मैदान की साफ सफाई , महाशिवरात्रि के मेले से उत्पन्न गन्दगी को साफ किया ,
तीसरा दिन- शासकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्य मैदान की साज सज्जा एवम साफ सफाई।
चौथा दिन – 8 ट्राली मिट्टी को खाई में भरकर खाई को समतल किया गया।
पांचवा दिन – पंचायत भवन के पास के मैदान की सफाई एक बड़े मलवे के ढेर को सपाट मैदान में परिवर्तित किया , हाईस्कूल एवं माद्यमिक स्कूल परिसर की सफाई स्वयंसेवक सेवकों द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को व्यतित्व विकास प्रशिक्षण ।
छटवा दिन- मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण , बाल तस्करी एवम स्वच्छता पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल में रंगोली, एवं पोस्टर प्रतियोगिता , कुर्सी दौड़, कबड्डी आदि खेलों का गुड़ा में कार्यक्रम।
सातवा दिन- आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला , प्रमाण पत्र वितरण एवं समापन कार्यक्रम।
इनके अलावा ड्रिल, योगा, प्रभात फेरी, बौद्धिक कार्यक्रम एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिदिन आयोजित किए गए।

Related posts

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही :11 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त

Bundeli Khabar

सागर जबलपुर में मंत्रियों ने तो छतरपुर दमोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

Bundeli Khabar

बिजावर: शासकीय भूमि पर सरपंच का कब्जा

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!