32.7 C
Madhya Pradesh
May 17, 2024
Bundeli Khabar
Home » टोल हटाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
मध्यप्रदेश

टोल हटाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

पाटन/सजल सिंघई
पाटन रोड रोझा नुनसर के बीच में बन रहे टोल टेक्स बूथ का आज क्षेत्र वसियों ने विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि विरोध प्रदर्शन पूर्ण शांतिपूर्ण ढंग से किया गया, किसानों ने मुख्य मार्ग के किनारे अपने तंबू गाढ़ कर प्रदर्शन किया, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर उदयभान सिंह के नेतृत्व में संकेतिक़ धरना प्रदर्शन किया, तत्पश्चात पाटन अनुविभागीय अधिकारी एवं एमपीआरडीसी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य तौर पर यह माँग की गई कि अगर 10 दिन में टोल बूथ हटाने को लेकर किसानो की माँग पूरी नहीं की गई तो निकट भविष्य में उग्र आन्दोलन किया जा सकता है। एवं माँग पूरी ना होने तक टोल बूथ का निर्माण कार्य बन्द रहेगा, क्षेत्र के सभी किसान साथियों ने अपने हक़ की लड़ाई में जिला पंचायत सदस्य ठाकुर उदय भान सिंह एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन का साथ देने के लिये आभार प्रकट किया।

जिला पंचायत सदस्य ठाकुर उदयभान सिंह के अनुसार जबलपुर-सागर मुख्य मार्ग पर ग्राम रोझा-नूनसर के बीच में टोल बूथ निर्माण कार्य चल रहा है एवं पूर्व में पाटन गाडाघाट के पास टोल बूथ बना हुआ है चूंकि पाटन क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है यहाँ किसान को अक्सर अपनी फसल बिक्री एवं कृषि सामग्री के लिए जबलपुर आना जाना पड़ता है जिससे लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ही किसान को दो बार टोल टैक्स देना पड़ेगा जो उचित नही है, अगर उक्त टोल बूथ निर्माण कार्य को स्थगित नही किया गया तो निकट भविष्य में क्षेत्र के किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है क्योंकि किसानों के हित के हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Related posts

पुलिस अधीक्षक की अपील आम नागरिकों से

Bundeli Khabar

हादसा: अस्पताल की गिरी सीलिंग

Bundeli Khabar

एसडीएम ने कराया पिता-पुत्र का मिलन

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!