पाटन/संवाददाता
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पाटन में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय के नये भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कटंगी रोड पर करीब 8 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस भवन में तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं पंजीयन कार्यालय भी लगाये जायेंगे। भूमिपूजन समारोह में क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, आशीष दुबे, शिव पटैल तथा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। राजस्व मंत्री राजपूत ने समारोह को संबोधित करते हुये पाटन को मिली अनुविभागीय राजस्व कार्यालय के नये भवन की सौगात का श्रेय विधायक अजय विश्नोई को दिया। उन्होंने कहा कि पाटन में एक छत के नीचे अनुविभागीय राजस्व अधिाकरी कार्यालय, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालय बन जाने से आज नागरिकों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। श्री राजपूत ने कहा कि सरकार ने किसानों और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये डायवर्सन और सीमांकन की प्रक्रिया को भी आसान किया है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने भूमि के डायवर्सन के लिये घर बैठे आवेदन की सुविधा किसानों और आम नागरिकों को दी है, वहीं जल्दी ही सेटेलाइट के माध्यम से सीमांकन की व्यवस्था भी प्रारंभ करने जा रही है। उन्होंने बताया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये लोगों को अनावश्यक चक्कर लगाना न पड़े इसके लिये शासन ने सप्ताह में कम से कम दो दिन पटवारियों की अपने हल्का मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। श्री राजपूत ने बताया कि राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सुविधा के लिये पटवारियों को लैपटाप देने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य है। मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में आबादी की भूमि का सर्वे करने और ग्रामीणों को उनकी भूमि का अधिकार पत्र प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई स्वामित्व योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से लाखों-करोड़ों किसानों और ग्रामीणों को उनके स्वामित्व की भूमि का वैधानिक अधिकार मिलेगा और वे इसे बैंकों के पास रखकर मकान बनाने या बच्चों की पढ़ाई के लिये ऋण भी ले सकेंगे।

राजस्व मंत्री ने अपने संबोधन में कटंगी को तहसील का दर्जा देने की स्थानीय निवासियों की मांग पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया तथा इसके लिये आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। समारोह को क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई ने भी संबोधित किया। उन्होंने पाटन में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय के नये भवन के निर्माण को स्वीकृत प्रदान करने के लिये राजस्व मंत्री राजपूत का आभार व्यक्त किया। श्री विश्नोई ने इस मौके पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय के भवन के लिये बेशकीमती भूमि दान देने के लिये श्री शंकर जी महाराज ट्रस्ट के ट्रस्टियों का भी आभार जताया। उन्होंने जनभावना के अनुरूप उप तहसील कटंगी को शीघ्र तहसील का दर्जा देने की मांग भी राजस्व मंत्री से की।
दानदाताओं का किया सम्मान
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय भवन के लिये दो एकड़ भूमि दान के लिये शंकर जी महाराज ट्रस्ट के ट्रस्टी ठाकुर राजेन्द्र सिंह, गोविंद पटैल, ठाकुर अभिषेक सिंह, ठाकुर गजेन्द्र सिंह एवं एडव्होकेट राघवेन्द्र यादव का सम्मान भी किया। भूमिपूजन समारोह का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।

