14 C
Madhya Pradesh
November 14, 2025
Bundeli Khabar
Home » अतिक्रमण: प्रसाशन ने मुक्त कराई 13 करोड़ 50 की भूमि
मध्यप्रदेश

अतिक्रमण: प्रसाशन ने मुक्त कराई 13 करोड़ 50 की भूमि

Bundelikhabar

माफिया के विरुद्ध दूसरी कार्यवाही में करमेता में शासकीय सीलिंग की दो एकड़ भूमि को कराया अवैध कब्जे से मुक्त

जबलपुर/ब्यूरो

भू-माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस व नगर निगम के सहयोग से आज गुरुवार को एक और बड़ी कार्यवाही कर अधारताल तहसील के अंतर्गत करमेता में शासकीय सीलिंग की खसरा नंबर 387/2 की करीब 2 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है । मुक्त कराई गई जमीन एवं इस पर हुये अवैध निर्माणों की कीमत करीब 13 करोड़ 50 लाख रुपए बताई गई है ।

कार्यवाही एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में कई गई । करमेता में सीलिंग की इस शासकीय भूमि पर भू-माफिया संजीव चौबे, बाबू लाल पटेल, प्रकाश यादव द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिए रोड बनाकर अनाधिकृत कब्जा किया गया था । यहाँ कुछ लोगों द्वारा मकान की नींव भी डाल दी गई थी तथा मौक़े पर राहुल दीक्षित द्वारा अवैध रूप से अगरबत्ती बनाने के कारखाना लगा दिया गया था । कार्यवाही में इन सरंचनाओं को भी जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया ।

नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि एवं ध्वस्त किये गये निर्माणों की कुल कीमत लगभग 13 करोड़ 50 लाख रुपये करोड़ रुपये है । कार्यवाही के दौरान मौके पर एस डी एम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, सीएसपी अखिलेश गौर, सीएसपी आधारताल, थाना प्रभारी माढ़ोताल एवं अधारताल तथा नगर निगम का दल मौजूद रहा ।


Bundelikhabar

Related posts

बिजावर:स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में जनपद पंचायत अब्बल

Bundeli Khabar

होशंगाबाद होगा आज से नर्मदापुरम

Bundeli Khabar

विदाई कोई भी हो उसमे द्रवित होना स्वभाविक है – एसडीओपी लोकेश डाबर

Bundeli Khabar
error: Content is protected !!