38.3 C
Madhya Pradesh
May 4, 2024
Bundeli Khabar
Home » पाटन: पुलिस थाना से पुलिस कॉलोनी तक सीसी रोड निर्माण
मध्यप्रदेश

पाटन: पुलिस थाना से पुलिस कॉलोनी तक सीसी रोड निर्माण

पाटन/संवाददात
पिछले 10 बर्षों के इंतजार के बाद पुलिस थाना पाटन में सीसी रोड निर्माण कार्य चालू हो गया है गैरतलब है कि पुराने थाने से नए थाने को शिफ्ट हुए लगभग 10 बर्ष हो चुके हैं किंतु आज तक यहां सड़क का निर्माण नही हो सका था किंतु वर्तमान में पदस्थ स्टाफ की मसक्कत के चलते 8 लाख 35 हजार रुपये की सीसी रोड स्वीकृत हो गई है।

जिसका भूमिपूजन वर्तमान पाटन विधानसभा विधायक अजय विश्नोई जी द्वारा किया गया था भूमिपूजन के बाद आज सीसी रोड निर्माण का कर शुरू किया गया है जिसको पुलिस स्टाफ एवं थाना में पदस्थ अधिकारियों द्वारा स्वयं अपनी देखरेख में सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है ताकि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता का बिशेष ध्यान रखा जा सके।

वर्तमान में पुलिस थाना पाटन में पदस्थ अधिकारी थाना प्रभारी आशिफ इकलबाल, उप.नि.रवि शंकर उपाध्याय, उप.नि. प्रदीप तोमर एवं समस्त पुलिस स्टॉफ पाटन पुलिस थाना पाटन को एक आदर्श थाना बनाने में प्रयासरत हैं ताकि आम नागरिकों के साथ पुलिस का सामंजस्य स्थापित किया जा सके।

Related posts

पुलिस पर हो मर्ग कायम – अजय टंडन विधायक दमोह

Bundeli Khabar

नगरीय निकाय के अधिकारियों को कलेक्टर की हिदायत

Bundeli Khabar

समाजसेवी महिलाओं द्वारा किया जा रहा है समाज सेवा क्षेत्र में काम

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!