पाटन/संवाददाता
नगर के प्रतिष्ठित मंदिर श्री लक्ष्मीं नारायण जी के मंदिर प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी भगवान लक्ष्मी नारायण जी का जल विहार कराया गया, सैकड़ों की संख्या में भक्तगण भगवान को पालकी में बैठा कर नगर भ्रमण करते हुए नाग तालाब पहुंचे जहां भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी जल विहार कराया गया।
ज्ञात हो कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में उक्त आयोजन पिछले कई बर्षों से किया जा रहा है जिसको मंदिर के सरवायकर एवं पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. पं. श्री भगवत प्रसाद गुरु जी के द्वारा किया जाता रहा है जिस परंपरा को आज उनके परिवारजनों संजय गुरु, संदीप गुरु, सत्येंद्र गुरु, सुधीर गुरु, सुरेंद्र गुरु एवम सचिन गुरु द्वारा निर्वहन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम रामनवमी से प्रारंभ हो कर तीन दिवस पश्चात आज भगवान के जल विहार के साथ संपन्न हुआ। जिसमे नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ सैकड़ो लोगों ने भगवान को जल विहार कराया।