33.2 C
Madhya Pradesh
May 19, 2024
Bundeli Khabar
Home » कांग्रेस का खाद संकट व भाजपा सरकार की किसान, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जंगी प्रदर्शन
मध्यप्रदेश

कांग्रेस का खाद संकट व भाजपा सरकार की किसान, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जंगी प्रदर्शन

शिवराज सरकार का किसान व जनविरोधी चहरा उजागर: सुरेन्द्र चौधरी

सागर / ब्यूरो

भाजपा सरकार में गहराए खाद संकट, गरीब – मजदूरों, आदिवासीयो व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं तथा शिवराज सरकार की अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में सैकड़ो महिलाओं, ग्रामीणों एवं कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए स्थानीय नई गल्ला मंडी चौराहे पर विशाल जंगी प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रदर्शन स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी, जनपद पंचायत सी. ई. ओ.श्री एस.आर.मिश्रा को सौंपा।प्रदर्शन को संबोधित करते हुये म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि अन्न दाता किसानो को खाद के लिये जद्दोजहद करना पड़ रही हैं। ग्राम अमावनी, गढोली खुर्द, विहारी पुरा, खानपुर, हफसिली, बेरखेड़ी सुबंश,पगारा, भैंसा आदि आसपास के ग्रामो के किसान, गरीब मजदूर  व आमजन विभिन्न बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे। जिनकी ओर किसी का ध्यान नही। जिससे प्रदेश सरकार का किसान व जन विरोधी चहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है।

डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों, आमजनो सहित नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय सिंह ने माना। प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेंद्र सिंह रोहण, ऋषभ जैन, राकेश राय ,शोकत अली, विजय साहू, राशिद खान, शरद राजा सेन, सिंटू कटारे, बबलू पंडा, सुनील प्रजापति, पीतम यादव, रश्मि पारासर,उत्तम राव तायड़े,शिवपाल यादव आदि ने संवोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुन्ना विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह,सुभाष यादव, महेन्द्र पटेल,अनिल कुर्मी,एम. आई. खान, मुकेश प्रजापति, दिनेश यादव, धर्मेन्द्र यादव,  कोमल सिंह, जयदीप तिवारी, मुकेश खटीक, रघुनाथ आदिवासी, सन्दीप चौधरी, मंगल पटेल, संतोष कुमार राय, राजा बुन्देला, दिलीप रावत, संजय रोहिदास, भैयाराम, बबलू भाई, दीपक कुर्मी, हर्ष जीत, शुभम दुबे, दिनेश प्रजापति, अविनाश खरे,पीतम अहिरवार, अजय कुमार, पंचम लाल, राजेश श्रीवास, खिलान सिंह, अफजल  खान सहित  सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, ग्रामीणों सहित कांग्रेसजन मोजूद थे।

Related posts

कलयुगी बेटे ने पिता को पलंग पर बांध कर जिंदा जलाया

Bundeli Khabar

सागर: पूनम के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कॉंग्रेस नेता

Bundeli Khabar

गोरया थाना प्रभारी बृजेन्द्र चचोंदिया की एक सप्ताह मे तीसरी बार शराब माफियाओ पर कार्यवाही

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!