बिजावर/सुरेश रजक
छतरपुर जिले के मातागवां थाना अंतर्गत पुलिस को एक भारी सफलता हाथ लगी है प्राप्त सूत्रों के अनुसार उड़ीसा से भारी मात्रा में गाँजा छतरपुर जिले में लाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांजे की भारी खेप बरामद की है छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में एक पिकअप वाहन में एक क्वांटल 20 किलो गांजा मूल्य तकरीबन 12 लाख रुपए एवं एक पिकअप वाहन को बरामद किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार चार सदस्यीय अंतरराज्यीय गिरोह उड़ीसा से गांजे की तस्करी छतरपुर जिले में करता था जो छतरपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता था चार आरोपियों में दो आरोपी उड़ीसा के एवं बाकी दो आरोपी छतरपुर जिले के बताए जा रहे हैं ज्ञात हो कि छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा पूर्व से ही मादक पदार्थ विक्रय पर अपना अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिस क्षेत्र में पुलिस की यह सफलता एक सराहनीय सफलता मानी जा रही है
