23.3 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » प्रेरकवक्ता घनश्याम एस कोलंबे को मिला महात्मा गांधी इन्टरनेशनल पीस अवार्ड
महाराष्ट्र

प्रेरकवक्ता घनश्याम एस कोलंबे को मिला महात्मा गांधी इन्टरनेशनल पीस अवार्ड

संतोष साहू/महाराष्ट्र
मुम्बई : गांधी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस सोशल ऑर्गनाईजेशन ने क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में सदभावना दिवस एवं महात्मा गांधी इन्टरनेशनल पीस अवार्ड का आयोजन किया, जहाँ कई विशिष्ट लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुहम्मद आदिब (पूर्व राज्य सभा सांसद), प्रोफेसर अफसर आलम (वाइस चांसलर जामिया यूनिवर्सिटी), जय प्रकाश अग्रवाल (पूर्व लोकसभा सांसद), डॉक्टर उदित राज (पूर्व सांसद लोकसभा), राज बब्बर (पूर्व सांसद राज्यसभा), प्रोफेसर गौरव वल्लभ (प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी), डॉक्टर बी लक्ष्मीकान्त (आईएएस रिटायर ऑफिसर), घनश्याम कोलंबे (एम्पॉवर डायरेक्ट सेलिंग एन्ड बिज़नेस), डॉक्टर राज काले (इन्टरनेशनल ट्रेन, डॉक्टर आनन्द कासवेकर (रियल स्टेट एन्ड डेवलपर्स), डॉ सूरज सुभाष माटे, डॉक्टर सोमशेखर, राजेश वारणकर और डॉक्टर मुहम्मद रियाज (नेशनल प्रेसीडेंट आल इंडिया कांग्रेस सोशल ऑर्गनाईजेशन) की विशेष उपस्थिति रही।

आपको बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर घनश्याम एस कोलंबे (एम्पॉवर डायरेक्ट सेलिंग एंड बिज़नेस) को महात्मा गान्धी इन्टरनेशनल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पहले घनश्याम एस कोलंबे को नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। घनश्याम ने आल इंडिया कांग्रेस सोशल ऑर्गनाईजेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पिछले 30 सालों से लोगों को सामर्थ्यवान बनने के लिए प्रेरित कर रहा हूँ ताकी युवा अपने पैर पर खुद खड़ा हो सके। सैकड़ों लोग एम्पॉवर डायरेक्ट सेलिंग एन्ड बिज़नेस से जुड़े हैं और अपने सपनों को उड़ान दे रहे हैं। साथ ही घनश्याम एस कोलंबे ने उन सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Related posts

श्रीकृष्ण जन्माष्टमीच्या निमित्ताने मालेगाव येथे सुप्रसिद्ध रांगोळीकार प्रमोद आर्वी यांनी साकारली १०x१५ फुटाची भव्य दिव्य रांगोली

Bundeli Khabar

वाडा तालुक्यात संत सेना महाराज यांची पुण्यतिथी उत्साहात साजरी

Bundeli Khabar

जिल्हा परिषदेच्या १४६ कर्मचाऱ्यांचे सर्वसाधारण बदल्या

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!