25.2 C
Madhya Pradesh
October 5, 2024
Bundeli Khabar
Home » उपायुक्त सुधीर मोकल कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित
महाराष्ट्र

उपायुक्त सुधीर मोकल कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित

ब्यूरो/महाराष्ट्र
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका उपायुक्त सुधीर मोकल द्वारा कोरोना काल में किए गए उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका आयुक्त द्वारा कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सुधीर मोकल अ प्रभाग क्षेत्र अधिकारी पद पर कार्यरत थे उस समय उन्होंने अपने प्रभाग क्षेत्र के नागरिकों का कोरोना काल में जब धारा 144 लागू होने से सभी कामकाज व जीवनावश्यक वास्तुवो की सेवाएं बंद हो गई जिसका असर निम्नवर्ग के लोगों पर काफी दिख रहा था जब यह खबर अधिकारी सुधीर मोकल को पता चली कि नागरिकों के घरों में अनाज तक नहीं है, इस कारण से बूढ़े बच्चों को भूखे ही सोना पड़ रहा है तभी उन्होंने सरकार व सामाजिक संस्था द्वारा अपने क्षेत्र में अनाज का वितरण करवाया तथा अन्य राज्यों से आये श्रमिकों (कामगार) को सुबह दोपहर शाम के भोजन कि व्यवस्था करवाई।

अधिकार सुधीर मोकल संकट कि घड़ी में अपने क्षेत्र के नागरिकों के लिए जगह जगह घुम कर उनका हाल जानने व उन्हें जीवनावश्यक वस्तुओं कि कमी ना हो इस लिए दिन रात लगे रहते थे इसी प्रकार अपने क्षेत्र में किटनाशक दवाइयों का छिड़काव, नागरिकों के स्वास्थ सम्बन्धित जानकारी हेतू आरोग्य केंद्र पर व जगह जगह पर वैद्यकीय जांच नागरिकों को मुहैया करवाने में इनका बहोत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसे देखते हुए पालिका आयुक्त द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related posts

बंदूकीचा धाक दाखवून ट्रान्सपोर्टरसह दोघांचे अपहरण

Bundeli Khabar

अंधेरी पोटनिवडणुकीतून भाजपची माघार, ऋतुजी लटकेंचा विजय निश्चित

Bundeli Khabar

भाजपा युवा नेता विवेक तिवारी दिंडोशी विधानसभा के बने सह प्रभारी

Bundeli Khabar

Leave a Comment

error: Content is protected !!