मंगलेश कुमार/ उत्तर प्रदेश
पट्टी:नगर वार्ड नंबर 6 में कैंप लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है। नगर के विवाह मंडप में शिविर के माध्यम से करीब 50 लोगों के कार्ड बनाए गए। लोगो को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए यह कवायद की जा रही है।

पट्टी ब्लॉक की नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 के विवाह मंडप में आयुष्मान भारत कैंप का आयोजन किया गया। नगर में सभासदपति रामचरित्र वर्मा के माध्यम से पट्टी नगर को सूचना देकर बुलाया गया। सीएचसी नीरज सिंह ने बताया की आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है। इस अवसर पर सभासद पति राम चरित्र वर्मा, गिरीश जायसवाल, सुशील कुमार ऑपरेटर,अशोक यादव बीएसए, राजाराम, राहुल वर्मा, नगीना बानो, साधना, संजू सोनी, अमरावती, आशिक अली, अजय, आदि नगर के लोग मौजूद रहे।